अमेरिकी सेना ने उत्तरी अटलांटिक और कैरेबियन में दो टैंकर जहाजों को अवैध गतिविधियों के आरोप में कब्जे में लिया पहला जहाज मेरिनेरा था जो रूसी झंडे वाला था और ब्रिटेन की रॉयल नेवी ने अमेरिका को जासूसी सहायता प्रदान की दूसरा जहाज एम/टी सोफिया था, जिसपर कोई झंडा नहीं था और इसे कैरेबियन सागर में हैलीकॉप्टर से कब्जा किया गया