PM मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक एकता और संघर्ष की गाथा को याद किया सोमनाथ मंदिर पर जनवरी 1026 में पहला आक्रमण हुआ था, लेकिन इसकी आस्था और पुनर्निर्माण कभी कमजोर नहीं पड़ा मोदी ने देशवासियों से अपनी सोमनाथ यात्रा की तस्वीरें #सोमनाथस्वाभिमानपर्व के साथ साझा करने की अपील की है