Ashes 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे मैच, पूरा शेड्यूल, जानें सबकुछ

Ashes 2023: एशेज 2023 का आगाज 16 जून यानी आज से होने वाला है. क्रिकेट इतिहास में एशेज सीरीज का खास महत्व है.यही कारण है कि इस सीरीज पर दुनिया भर की नजरें लगी हुई रहती है. एशेज सीरीज को भारत में भी देखना फैन्स पसंद करते हैं. आज के टेस्ट क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Ashes 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे ENG vs AUS के बीच टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण

Ashes 2023: एशेज 2023 का आगाज 16 जून यानी आज से होने वाला है. क्रिकेट इतिहास में एशेज सीरीज का खास महत्व है.यही कारण है कि इस सीरीज पर दुनिया भर की नजरें लगी हुई रहती है. एशेज सीरीज को भारत में भी देखना फैन्स पसंद करते हैं. बता दें कि एशेज सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाते हैं. पिछले एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया था. इस बार एशेज सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में होना है. ऐसे में इस बार इंग्लैंड की टीम बदला लेना चाहेगी. हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पूरे जोश के साथ एशेज  सीरीज में उतरेगी.

Ashes 2023: नाथन लियोन के पास इतिहास दोहराने का मौका, इन महान दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में होंगे शामिल

वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड को अपने घर पर सीरीज खेलने का फायदा मिल सकता है. एशेज सीरीज में अबतक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 340 मैच खेले गए हैं जिसमें 140 मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता है तो वहीं इंग्लैंड ने 108 मैच में जीत हासिल की है. 92 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. 

6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6: 'कामरान खान' ने बल्ले से किया कमाल, 14 छक्के लगाकर गेंदबाजों के उड़ाए होश, मचाया बवाल, Video

जानिए शेड्यूल और भारतीय समयानुसार
पहला टेस्ट मैच, 16 जून (बर्मिंघम) -  3:30 PM
दूसरा टेस्ट मैच, 28 जून (लॉर्ड्स, लन्दन) - 3:30 PM
तीसरा टेस्ट मैच, 6 जुलाई (लीड्स) - 3:30 PM
चौथा टेस्ट मैच, 19 जुलाई (मैनचेस्टर) - 3:30 PM
पांचवां टेस्ट मैच, 27 जुलाई (ओवल, लन्दन)-3:30 PM

भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत में एशेज सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. 

भारत में कहां देख पाएंगे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
भारत के फैन्स एशेज सीरीज का रोमांच सोनी लिन ऐप पर ले सकेंगे. 

दोनों टीम इस प्रकार हैं

इंग्लैंड प्लेइंग XI
बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप जो रूट, हैरी ब्रूक्स, मोईन अली, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रोबिन्सन

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK
Topics mentioned in this article