करिश्माई कैच लेने की कोशिश में एंडरसन बन गए 'सुपरमैन', 39 की उम्र में चीते सी फुर्ती दिखाकर चौंकाया, Video

The Ashes, 2021-22: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट (AUS vs ENG 3rd Test) मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कमाल करते हुए कहर बरपा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
39 साल की उम्र में एंडरसन बने सुपरमैन

The Ashes, 2021-22: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट (AUS vs ENG 3rd Test) मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने जहां अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बुरा हाल किया तो वहीं दूसरी ओर एक फ्लाइंग कैच लेने की कोशिश की, भले ही एंडरसन द्वारा की गई कोशिश नाकाम रही लेकिन फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे. सोशल मीडिया पर एंडरसन की कोशिश की जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल जेम्स एंडरसन की उम्र 39 साल की है और अबतक उन्होंने अपने करियर में 168 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. लेकिन इसके बाद भी एंडरसन ने मैदान पर चीते की फुर्ती दिखाकर हर किसी को चौंका दिया. 

हर्षा भोगले ने चुनी साल 2021 की बेस्ट टेस्ट XI, विराट कोहली को बाहर कर चौंकाया

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान घटी जब मार्क वुड की गेंद पर स्टार्क ने पुल शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छी तरह से नही आई, तो वहीं दूसरी ओर एंडरसन शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े थे. उन्होंने कैच करने की कोशिश में हवा में सुपर मैन की तरह छलांग लगा दी. एक पल में तो कैच लगभग हो ही गया था. लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई. सोशल मीडिया पर एंडरसन की इस कोशिश की जमकर तारीफ हो रही है. 

Advertisement

वहीं, मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा रन मार्कस हैरिस ने 76 रन बनाए तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 42 गेंद पर 38 रन की पारी खेली. इसके अलावा इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट लिए तो वहीं, रॉबिन्सन और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा बेन स्टोक्स और जैक लीच को 1-1 विकेट मिली. वहीं, दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के 4 विकेट केवल 31 रन पर गिर गए थे. क्रीज पर कप्तान  जो रूट 12 रन बनाकर नाबाद थे. स्टोक्स भी 2 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

Advertisement

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कप्तानी के इस फॉर्मूले का किया समर्थन

बता दें कि पिछले दोनों टेस्ट मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह से हराया था. यह टेस्ट मैच जीतना इंग्लैंड के लिए काफी अहम है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे टेस्ट में 275 रन से शानदार जीत मिली थी. 

Advertisement

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia-North Korea Defense Deal: जंग के लिए रूस को मिला उत्तर कोरिया का साथ, दुनिया क्यों परिशान?