Ashes 2021: एंडरसन की कातिलाना गेंद, खेलते ही बोल्ड हो गया बल्लेबाज, बल्ले और पैड के बीच से निकली गेंद- Video

Australia vs England, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले सत्र में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जेम्स एंडरसन की गेंद से कांपा बल्लेबाज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एंडरसन ने माइकल नेसेर को किया खतरनाक गेंद पर बोल्ड
बल्लेबाज नेसेर को कुछ भी समझ नहीं आया
सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है वीडियो

Australia vs England, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले सत्र में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल चौथे दिन का पहला सत्र काफी रोमांचक रहा. खासकर एंडरसन ने माइकल नेसेर (Michael Neser) को जिस तरह से क्लिन बोल्ड किया उसे देखक फैन्स काफी रोमांचित हो उठे. दिन की शुरूआत के दूसरे ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने कहर बरपाया औऱ नेसेर को बोल्ड कर इस टेस्ट मैच में अपनी तीसरी विकेट हासिल की. एंडरनस की वह गेंद अच्छी लंबाई और सीम  के साथ फेंकी गई थी जिसने बल्लेबाज नेसेर के डिफेंस को भी चकमा दे दिया.

पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने चौंकाया, बोले- अब भारत कहेगा कि हमारे पास बाबर और रिजवान नहीं..

जेम्स एंडरसन की यह कातिलाना गेंद बल्लेबाज के पैड औऱ बल्ले के बीच से निकली और स्टंप पर जाकर लगी. नेसेर बोल्ड होने के बाद कुछ देर कर उसी पोजिशन में बने रहे जिस पोजिशन में उन्होंने गेंद को खेलने की कोशिश की. एंडरसन की इस घातक गेंद का वीडियो खूब वायरल (Cricket Video Viral) हो रहा है. माइकल नेसेर केवल 3 रन ही बना सके.

IND vs SA: कोच द्रविड़ से 'सीख' लेने के बाद कोहली ने कैमरे की ओर देखकर किए ऐसे इशारे- Video

Advertisement
Advertisement

बता दें कि तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 45 रन बनाए थे. लेकिन चौथे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. मार्कस हैरिस 23 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की गेंद पर जोस बटलर के द्वारा लपके गए. वहीं, कप्तान स्मिथ 6 रन बनाकर रॉबिन्सन का शिकार बने, स्टीव स्मिथ का कैच भी जोस बटलर ने ही लपका.

Advertisement

जेम्स एंडरसन ने बल्ले से बनाया ऐसा अनोखा रिकॉर्ड
एक तरफ जहां एंडरसन अपनी गेंदबाजी से एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं तो वहीं बल्लेबाजी से भी उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे अब टूटना मुश्किल ही है. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट 100 दफा नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड है. एंडरसन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 5 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'
Topics mentioned in this article