- आर्यवीर कोहली क्रिकेट में लेग स्पिनर बनने की इच्छा रखते हैं और नेट प्रैक्टिस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.
- उनके कोच देश के पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह हैं जो उन्हें गेंदबाजी के गुर सिखा रहे हैं.
- सरनदीप सिंह ने बताया कि आर्यवीर कोहली पर विराट कोहली के उपनाम का कोई दबाव नहीं है और वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
Who is Aryaveer Kohli? आर्यवीर कोहली अपने चाचा विराट कोहली की तरह क्रिकेट के मैदान में छा जाना चाहते हैं. यही वजह है कि मैदान में वह दिन रात पसीना बहा रहे हैं. मगर ताज्जुब वाली बात यह है कि उनके अंदर बल्लेबाज बनने की होड़ नहीं, बल्कि लेग स्पिनर बनने की ख्वाहिश है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वह नेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
सरनदीप सिंह की देख रेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं आर्यवीर कोहली
आर्यवीर कोहली के कोच कोई और नहीं बल्कि देश के पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सरनदीप सिंह उन्हें गेंदबाजी के गुर सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. 45 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने पीटीआई के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'आर्यवीर कोहली एक उभरता हुआ सितारा है. वह काफी युवा है.'
बातचीत के दौरान ही उन्होंने यह भी बताया कि आर्यवीर के ऊपर 'कोहली' उपनाम का कोई भार नहीं है. उन्होंने कहा, 'इस युवा लड़के पर उपनाम का कोई बोझ नहीं है. यह वाकई बहुत अच्छा और प्रतिभाशाली लड़का है. वह अभ्यास कर रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है.'
कौन हैं आर्यवीर कोहली?
आर्यवीर कोहली भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं. 15 वर्षीय आर्यवीर जल्द ही दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में शिरकत करते हुए नजर आएंगे.
दिल्ली प्रीमियर लीग वही मंच है जहां से दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ियों की पहचान हुई थी. मौजूदा समय में दिग्वेश लखनऊ सुपर जायंट्स और प्रियांश पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं.
हाल ही में संपन्न हुए डीपीएल की नीलामी में आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने अपने बेड़े में शामिल किया है. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तरफ से ही आगामी सीजन में दिग्वेश भी जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- जोस बटलर का 'विराट' रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले दुनिया के सातवें और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बने