Arshdeep Singh, India vs England, 1st T20I: अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है. वह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज था. जिन्होंने देश के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 96 विकेट चटकाए हैं. मगर इंग्लैंड के खिलाफ फिलिप साल्ट और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अब यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह ने अपने नाम कर लिया है.
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 5 के गेंदबाज
अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल का नाम आता है. जिन्होंने 80 मैच खेलते हुए 79 पारियों में 96 विकेट चटकाए हैं. इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर 90 विकेटों के साथ भुवनेश्वर कुमार काबिज हैं. टॉप 5 के अन्य दो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या हैं. इन दो गेंदबाजों ने अबतक क्रमशः 89-89 विकेट चटकाए हैं.
97 विकेट - अर्शदीप सिंह
96 विकेट - युजवेंद्र चहल
90 विकेट - भुवनेश्वर कुमार
89 विकेट - जसप्रीत बुमराह
89 विकेट - हार्दिक पंड्या
टिम साउदी के नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास कारनामा न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार गेंदबाज टिम साउदी के नाम दर्ज है. जिन्होंने अपनी टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2008 से 2024 के बीच 126 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच वह 123 पारियों में 22.38 की औसत से 164 विकेट चटकाए में कामयाब रहे.
अर्शदीप सिंह का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें अर्शदीप सिंह के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अब तक कुल 61 मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें 61 पारियों में 97 सफलता हासिल हुई है. टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन नौ रन खर्च कर चार विकेट है.
यह भी पढ़ें- 'इन सबके बाद...', मोहम्मद शमी को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह तो निराश हो गए फैंस