'टीम इंडिया को भारत में 3 दिनों में ही हरा देते', श्रीलंका के विश्व कप विजेता कप्तान के बयान ने मचाई खलबली

Arjuna Ranatunga on Current Indian team, श्रीलंका के विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारत के वर्तमान टीम पर अपनी राय दी है और एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Arjuna Ranatunga react on Current Indian team

Arjuna Ranatunga big Statement on Current Indian team: हाल के दिनों में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में विफल रही है. साल 2012 से साल 2014 के बीच भारतीय टीम ने अपनी धरती पर लगातार 12 टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी पाई लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी भारतीय टीम असफल ऱही. टेस्ट में भारतीय टीम के खराब परफॉर्मेंस पर श्रीलंका के विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने रिएक्ट किया है. अर्जुन रणतुंगा ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने खासकर भारतीय फैन्स के बीच खलबली मचा दी होगी. द टेलीग्राफ के साथ बात करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने भारत के वर्तमान टीम को लेकर कहा कि, " चमिंडा वास, मुरलीधरन जैसे गेंदबाज के रहते हम भारत को टेस्ट में तीन दिनों में ही हरा देते."

 रणतुंगा ने यह भी कहा कि मौजूदा श्रीलंकाई टीम उनकी पीढ़ी की श्रीलंकाई टीमों जितनी ही अच्छी है,  अपनी बात रखते हुए पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा "इस मौजूदा श्रीलंकाई टीम में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. कुल मिलाकर, यह काफी प्रतिभाशाली टीम है, 1996 की टीम को देखें तो केवल अरविंदा डी सिल्व) ही मौजूदा टीम के खिलाड़ियों से कुछ पायदान ऊपर थे. 1996 में श्रीलंका को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने कहा,  "असल समस्या श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के भीतर है, बोर्ड का प्रबंधन भ्रष्ट है, जो सभी समस्याओं की जड़ है."

इसके अलावा अर्जुन रणतुंगा ने विराट कोहली (Arjuna Ranatunga on Virat kohli) के खराब फॉर्म पर अपनी राय दी और कहा कि, कोहली को क्या करना है यह उनका फैसला होना चाहिए. लेकिन देखिए कोहली इस समय खराब फॉर्म में हैं. मैं चाहूंगा कि कोहली, पूर्व खिलाड़ियों जैसे गावस्कर औऱ राहुल द्रविड़ के पास जाएं और अपनी समस्या का हल निकाले. उन्हें पूर्व दिग्गजों से मिलकर इस बारे में बात करनी चाहिए."

बता दें कि हाल के समय में कोहली जिस अंदाज में ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हो रहे हैं उसने उनके फॉर्म पर बुरा असर छोड़ा है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कोहली दो मैच में अबतक कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है. ऐसे में फैन्स कोहली के फॉर्म में वापस आने की दुआ कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return: अंतरिक्ष यात्रियों को क्यों 21 दिन क्वॉरंटीन किया जाता है? | NDTV Explainer