अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच रविवार को फीफा विश्वकप का रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां पर आखिर में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर मुकाबला और विश्व कप की चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने नाम कर ली. यहां पर जितनी भूमिका मैच में तीन गोल करने वाले लियोनेल मेस्सी की रही उतनी ही गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज़ की रही. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें मार्टिनेज़ फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे का मज़ाक उड़ाते हुए नज़र आए. दरअसल वर्ल्ड कप टाइटल जीतने के बाद मार्टिनेज़ और अर्जेंटीना की पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में डांस कर जश्न मनाती हुई दिखाई दी. इसी दौरान अर्जेटीनियाई गोलकीपर मार्टिनेज़ एक मिनट का मौन एम्बाप्पे के लिए कहकर उनका मज़ाक उड़ाते दिखे.
वहीं आपको बता दें कि फाइनल मैच में भले ही लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के द्वारा किए गए 3 गोल ने फैन्स का दिल जीत लिया लेकिन मैच का असली हीरो अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज़ (Emiliano Martínez) रहे जिन्होंने अहम मौके पर 2 गोल बचाकर अर्जेंटीना के लिए जीत की तकदीर लिखी. दरअसल, जब यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया तो अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने पहले एमबाप्पे (Kylian Mbappé) के खिलाफ गोल खाया लेकिन इसके बाद किंग्सले कोमन और चुआमेनी के गोल को बचाकर अर्जेंटीना की टीम के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए. एमिलियानो मार्टिनेज़ ने गोल पोस्ट पर खड़े होकर जो कमाल किया उसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी मार्टिनेज ने पोस्ट शेयर कर अपनी बात फैन्स के सामने रखी है. एमिलियानो मार्टिनेज़ को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ‘गोल्डन ग्लव्स के खिताब से भी नवाजा गया.
बता दें कि शूटआउट में जहां अर्जेंटीना के चारों खिलाड़ियों ने गोल किया किया तो वहीं फ्रांस की ओर से केवल 2 खिलाड़ी ही शूटआउट में गोल कर पाए. जिसने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया. बता दें कि 36 साल के बाद अर्जेंटीना विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहा है. आखिरी बार अर्जेंटीना 1986 में विश्व विजेता बनी थी.
ये भी पढ़ें :
PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम
मेसी के विश्व चैंपियन पर शुबमन गिल ने अपना सिर झुका लिया, कुलदीप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi














