माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने रच दिया इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर

Archie Vaughan Created History: माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने इतिहास रच दिया है. वह अपनी टीम के लिए यूथ टेस्ट मैच में दो बार छह विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Archie Vaughan
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड और भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीमों के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेकेनहम में बिना परिणाम के समाप्त हुआ.
  • आर्ची वॉन ने इंग्लैंड की ओर से यूथ टेस्ट में दो बार छह विकेट लेने वाले पहले संयुक्त खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया.
  • आर्ची वॉन ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 19 रन देकर छह विकेट और भारत के खिलाफ 84 रन देकर छह विकेट लिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Archie Vaughan Created History: देश की मुख्य टीम जहां इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. वहीं अंडर-19 के युवा लड़ाके भी इंग्लैंड के अंडर-19 टीम को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बेकेनहम में खेला गया. जहां यह मुकाबला बिना परिणाम के समाप्त हुआ. पहला टेस्ट मैच जरुर ड्रॉ रहा. इसके बावजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह इंग्लैंड की तरफ से यूथ टेस्ट मैचों में दो बार छह विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और की नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान की बराबरी की है.

46 वर्षीय पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान ने 1998 में पाकिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ दो यूथ टेस्ट मुकाबलों में 46 रन खर्च कर छह और 118 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे. अब कुछ वैसा ही कारनामा आर्ची ने भी किया है. उन्होंने साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ केपटाउन में 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ बेकेनहम में 84 रन खर्च कर छह विकेट लिए हैं. जिसके साथ ही उन्होंने स्वान की बराबरी भी कर ली है.

Advertisement

अब्दुल रज्जाक के नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड

यूथ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार एक पारी में छह विकेट चटकाने का कारनामा पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के नाम दर्ज है. जिन्होंने तीन बार यह कारनामा किया है. उनके बाद दूसरे स्थान पर आर्ची वॉन सहित कुल 11 खिलाड़ियों का नाम आता है. जिन्होंने दो बार एक पारी में पांच या पांच से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. जिसमें डेरॉन डिक्सन, नरेंद्र हिरवानी, मुश्ताक अहमद, राशिद खान, सकलैन मुश्ताक, रवि शास्त्री, टिम साउथी, पॉल स्टेप्टो, ग्रीम स्वान, आर्ची वॉन और आशीष जैदी का नाम शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'रवींद्र जडेजा थोड़ा और...', मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आखिर क्यों भारतीय ऑलराउंडर को बनाया विलेन? आप भी जान लें वजह

Advertisement

Featured Video Of The Day
Inflation in India: UPA से आधी हुई महंगाई, दुनिया में सबसे कम | Indian Economy | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article