इंग्लैंड और भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीमों के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेकेनहम में बिना परिणाम के समाप्त हुआ. आर्ची वॉन ने इंग्लैंड की ओर से यूथ टेस्ट में दो बार छह विकेट लेने वाले पहले संयुक्त खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया. आर्ची वॉन ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 19 रन देकर छह विकेट और भारत के खिलाफ 84 रन देकर छह विकेट लिए.