Archie Vaughan Got 11 Wickets: दुनिया के मशहूर क्रिकेटर माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने भी क्रिकेट के मैदान में दस्तक दे दी है. आर्ची महज 18 साल के हैं, लेकिन जिस तरह से वह दिग्गजों के होश उड़ा रहे हैं. उनका हर कोई फैन हो गया है. युवा गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक केवल 2 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 4 पारियों में 31.00 की औसत से 93 रन निकले हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो यहां उनको अपने शुरुआती 4 पारियों में 14 सफलता हासिल हुई है. यहां उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को भी अपने जाल में फंसाया है, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है.
दूसरे फर्स्ट क्लास मुकाबले में आर्ची ने चटकाए 11 विकेट
काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का 101वां मुकाबला समरसेट और सरे के बीच टॉनटन स्थित काउंटी ग्राउंड में खेला गया. यहां आर्ची समरसेट की टीम का हिस्सा थे. सरे के खिलाफ अपनी टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में कुल 37 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.76 की इकोनॉमी से 102 रन खर्च करते हुए उन्होंने 6 विकेट चटकाए.
आर्ची वॉन का कहर यहीं नहीं रुका. उन्होंने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में भी पंजा लिया. जिसके बदौलत समरसेट की टीम 111 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही.
टीम के लिए दूसरी पारी में आर्ची वॉन ने कुल 32 ओवरों की गेंदबाजी की थी. इस बीच 1.19 की इकोनॉमी से महज 38 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. इस तरह युवा गेंदबाज ने अपने दूसरे ही टेस्ट मुकाबले में कुल 11 सफलता प्राप्त की, जो उन्हें भविष्य के स्टार के रूप में दर्शाता है.
आर्ची ने शाकिब अल हसन को किया
इसमें कोई शक नहीं है कि शाकिब अल हसन मौजूदा समय के स्टार ऑलराउंडर में से एक हैं. अगर कोई गेंदबाज उन्हें बिना खाता खोले आउट करता है तो उसमें जरुर कुछ बात होगी. आर्ची ने पिछले मुकाबले की दूसरी पारी में उन्हें शून्य पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता का दिखाया.
आर्ची का लिस्ट 'ए' करियर
बात करें आर्ची के लिस्ट 'ए' करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 4 पारियों में 21 की औसत से 3 सफलता हाथ लगी है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन खर्च कर 1 विकेट है.
यह भी पढ़ें- "उसे आखिर कैसे यह जिम्मेदारी...", पूर्व दिग्गज बासित अली ने शोएब मलिक को लेकर कह दी यह बड़ी बात