खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया पाकिस्तान बोर्ड की 'वर्ल्ड कप' को लेकर की गई टिप्पणी का जवाब

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान बोर्ड के द्वारा अगले साल भारत में होने वाले 'वर्ल्ड कप' में पाकिस्तानी टीम को भारत नहीं भेजने वाले बयान का जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पाकिस्तान बोर्ड (PCB) के द्वारा अगले साल भारत में होने वाले 'वर्ल्ड कप' (ODI World Cup) में पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) को भारत नहीं भेजने वाले बयान का जवाब दिया है. बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का बयान दिया था जिसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने धमकी दी थी कि वह भी अपनी टीम को अगले साल वनडे वर्ल्ड के लिए भारत नहीं भेजेगा. खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में सभी बड़ी टीमें भाग ले रही है. पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप का हिस्सा होगी.

अनुराग ठाकुर ने इस बारे में कहा कि, 'यह बीसीसीआई का मामला है और वे ही इस मामले में टिप्पणी करेंगे. भारत एक खेल महाशक्ति है, जहां कई वर्ल्ड कप आयोजित किए गए हैं. वनडे वर्ल्ड कप भी अगले साल भारत में होगा और दुनिया भर की सभी बड़ी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.'

खेल मंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि, 'आप किसी भी खेल में भारत की उपेक्षा नहीं कर सकते. भारत ने खेलों, विशेषकर क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है. इसलिए, अगले साल वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, और यह भव्य और ऐतिहासिक आयोजन होगा'. अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में आयोजित हुए खेलों इंडिया यूथ 2022 के घोषणा के समय इन सभी बातों पर अपनी राय दी. अपने बयान में उन्होंने ये भी कहा कि, 'खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में 2023 एशिया कप में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा.'

Advertisement

बता दें कि जय शाह ने एशिया कप को न्यट्रल वेन्यू में कराने की बात कही थी जिसके बाद पीसीबी की ओर से बयान आया था. पीसीबी ने कहा था कि कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने नहीं आती हो पीसीबी अपनी टीम को भारत में 2023 में होने वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं भेजगा. पीसीबी का कहना है कि एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा. अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा. पाकिस्तानी बोर्ड ने कहा है कि जय शाह ने बिना किसी बातचीत के ऐसे बयान दिए हैं जो विश्व क्रिकेट को आपस में बांट सकता है. 

Advertisement

यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान

विश्व क्रिकेट के 'सिकंदर' ने फिर से दुनिया को चौंकाया, T-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड

Advertisement

भारत के फ़ैसले के बाद ताबूत में पाकिस्तान क्रिकेट!

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article