Anshul Kamboj: "रणजी ट्रॉफी के इतिहास में..." जय शाह भी हुए अंशुल कंबोज के फैन, ऐतिहासिक प्रदर्शन पर दिया ये रिएक्शन

Jay Shah Reaction on Anshul Kamboj: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे मशहूर टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में इन दिनों कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आए हैं. शुक्रवार को भी एक युवा क्रिकेटर ने अपनी गेंदबाजी से सबको दंग कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anshul Kamboj: अंशुल कंबोज ने एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है

Jay Shah on Anshul Kamboj: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे मशहूर टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में इन दिनों कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आए हैं. शुक्रवार को भी एक युवा क्रिकेटर ने अपनी गेंदबाजी से सबको दंग कर दिया है. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी उनकी सराहना की है. सचिव जय शाह ने अंशुल कंबोज को केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचने पर बधाई दी.

शाह ने कहा कि तेज गेंदबाज का प्रदर्शन 'गति, उछाल और आक्रामकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन' था और वह टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. बीसीसीआई सचिव ने एक्स पर लिखा, "युवा अंशुल कंबोज ने शानदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने केरल और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए. बधाई हो, क्योंकि आप गति, उछाल और आक्रामकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं."

Advertisement

कंबोज ने रोहतक के लाहली में चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के तीसरे दिन 30.1 ओवर में 10-49 विकेट लेकर यह अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया, जिसमें हरियाणा ने केरल को 291 रनों पर ढेर कर दिया. इस प्रक्रिया में उन्होंने अपने 19वें प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 50 विकेट भी पूरे किए.

Advertisement

करनाल के रहने वाले कंबोज पिछले सीजन में 10 मैचों में 17 विकेट लेकर चर्चा में आए थे और हरियाणा को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए तीन मैच खेले और दो विकेट लिए. कंबोज ने पिछले महीने ओमान में हुए इमर्जिंग मेन्स एशिया कप में इंडिया 'ए' के ​​लिए खेला था और तीन मैचों में चार विकेट लिए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल इंग्लैंड के जिम लेकर, भारत के अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने ही टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20I, LIVE Score: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "भारत और पाकिस्तान के मैच को..." चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीसीसीआई का पक्ष आया सामने

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal News: नक्सली साजिश नाकाम, 5 KG IED का LIVE धमाका | News Headquarter
Topics mentioned in this article