विराट कोहली के साथ खास चर्चा करते नज़र आए दिल्ली बॉय अशनीर ग्रोवर, देखिए Photos

शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर ने विराट कोहली के साथ नागपुर के एक बीयर बार में बातचीत करते हुए तस्वीर शेयर की है. खास बात ये है कि विराट कोहली और उद्यमी अशनीर ग्रोवर दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Virat Kohli and Ashneer Grover Together
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर ( Virat Kohli and Ashneer Grover) की हाल ही में नागपुर में मुलाकात हुई. जिसकी तस्वीर अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है और नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी -20 मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी है. अश्नीर ग्रोवर ने विराट कोहली के साथ नागपुर के एक बीयर बार  में बातचीत करते हुए इस तस्वीर को शेयर किया है. बता दें कि विराट कोहली और उद्यमी अशनीर ग्रोवर दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी -20 मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे और मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. भारत को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

भारतीय गेंदबाज़ों की इस मैच में जमकर धुनाई हुई थी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने आसानी से भारत द्वारा दिए गए 208 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया था. भारतीय गेंदबाज़ों ने इस मैच में जमकर रन लुटाए, भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49, युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42, उमेश यादव ने 2 ओवर में 27, हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 22 रन दिए. इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि मैच के दौरान टीम इंडिया को LBW का एक भी मौका नहीं मिला. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा.  

विराट कोहली के साथ खास चर्चा करते नज़र आए दिल्ली बॉय अशनीर ग्रोवर, देखिए Photos

“यहीं पर धोनी बेस्ट थे....” भारत की हार के बाद रवि शास्त्री ने उठाए सवाल 

Women's Asia Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | बांग्लादेश को जला रहा है पाकिस्तान! | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi
Topics mentioned in this article