"अंपायर या शाकिब, आखिर कसूर किसका है", मैथ्यूज के Timed Out विवाद पर हरभजन सिंह ने बताया

Angelo Mathews World Cup 2023: भज्जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस विवाद पर बात की और कहा " देखिए शाकिब ने जो किया उसपर उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार ही मैंने आउट की अपील की थी. जिसके बाद अंपायर ने इसपर अपना फैसला किया".

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Angelo Mathews के विवाद पर भज्जी ने बताया गलती किसकी है

Angelo Mathews: श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच मैच में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. शाकिब के अपील करने के बाद अंपायर ने यह फैसला किया और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया. अंपायर के इस फैसले के बाद फैन्स और पूर्व दिग्गज अपनी राय देने लगे हैं. अब हरभजन सिंह ने मैथ्यूज को दिए गए आउट वाले फैसले पर अपनी राय बताई है और कहा है कि यहां अंपायर गलत है. भज्जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस विवाद पर बात की और कहा " देखिए शाकिब ने जो किया उसपर उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार ही मैंने आउट की अपील की थी. जिसके बाद अंपायर ने इसपर अपना फैसला किया".

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल

Advertisement

भज्जी ने कहा कि, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि बल्लेबाज बिना हेलमेट के फिर कैसे खेलता. यदि गेंद खेलने के क्रम में उसे चोट लग जाती तो आप कहते कि आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना है. मैथ्यूज तो समय पर पहुंच गए थे. हेलमेट का ठीक न होना यह उनके वश में नहीं था. आप कभी नियम का हवाला देखकर बल्लेबाज को आउट दे देते  हैं और फिर कभी नॉट आउट.. ऐसे नियम बनाना ही गलत है."

Advertisement

भज्जी ने कहा कि "बंदे का हेलमेट टूटा है और उसे टाइम आउट दे दिया गया. इस तरह का जो विवाद हुआ है इसके भागीदार सिर्फ और सिर्फ अंपायर हैं. अंपायर ने यहां गलत फैसला दिया है. लकीर के फकीर हो क्या तुम..आपको तो थोड़ा समझना होगा, बल्लेबाज समय से पहले ही मैदान पर पहुंच गया है, आप क्रिकेट चला रहे हो, आपको गंभीर होकर फैसला लेने चाहिए था. अब समय आ गया है कि नियम को बदला करने का."

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर वेंकटेश प्रसाद ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी राय रखी है. पूर्व भारतीय गेंदबाज का मानना है कि, "अपनी क्रिकेट प्रतिभा के दम पर शाकिब अल हसन को खेल के महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता, लेकिन इस लिस्ट में खुद को अब शामिल करने में शाकिब नाकाम रहे हैं.  अंपायरों को डराने, खुद को खेल से बड़ा मानने के कारण 2019 विश्व कप के बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, उसने कल जो किया उसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है." दरअसल वेंकटेश ने अपने इस पोस्ट में यह सीधे तौर पर बताया है कि शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान जो किया है उससे उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ऐसा क्या हुआ कि Israel ने Lebanon और Gaza के बाद Syria पर भी हमला बोल दिया? | NDTV India