Angelo Mathews Timed out controversy: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट करार दे दिया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी. खुद मैथ्यूज ने अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. श्रीलंकाई क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प कई पोस्ट शेयर कर अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया था. मैथ्यूज का यह प्रकरण खूब सुर्खियों में रहा है. वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मैथ्यूज ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर कमेंटेटर उन्हें "Fastest man on the planet" तक कहने लगे हैं.
दरअसल, हुआ ये कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जब सदीरा समरविक्रमा आउट हुए तो उसके तुरंत बाद मैथ्यूज मैदान पर आ गए. मैथ्यूज की तेजी को देखकर कमेंटेटर उनके लिए Fastest man on the planet कथन का प्रयोग किया और इतना कहने के बाद हंसते हुए भी नजर आए. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि जब मैथ्यूज तेजी से क्रीज की ओर बढ़ रहे थे तो गेंदबाज बोल्ट उनसे कुछ बातें भी करते हुए नजर आए. वहीं, कप्तान विलियमसन भी मैथ्यूज की टांग खिंचाई करते हुए नजर आए. वैसे, मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से जीत मिली है. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला
पहले श्रीलंका ने बल्लेबाजी की थी और 171 रन बनाए थे, जिसके बाद कीवी टीम 5 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही थी. 23.2 ओवर में ही न्यूजीलैंड मैच जीतने में सफल रही जिसके कारण उनका नेट रन रेट दूसरी टीमों से बेहतर हो गया.