"सर सिराज को SUV गिफ्ट कर दें.." फैन ने आनंद महिंद्रा से की अपील, तो मिला ऐसा दिल जीतने वाला जवाब

Mohammed Siraj Asia Cup 2023 Finals: सिराज (Anand Mahindra on Mohammed Siraj) की गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर आउट करने में सफल रही थी. सिराज को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
आनंद महिंद्रा के रिएक्शन ने जीता दिल

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) में शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. सिराज (Anand Mahindra on Mohammed Siraj) की गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर आउट करने में सफल रही थी. सिराज को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट का दिल जीता ही बल्कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भी अपना दिवाना बना दिया. सिराज के परफॉर्मेंस को देखकर महिंद्रा जी ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी किया. आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया मंच X पर सिराज को लेकर लिखा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी अपने विरोधियों के लिए अपने दिल को रोते हुए महसूस किया हो...ऐसा लगता है जैसे हमने उन पर एक अलौकिक शक्ति का प्रयोग किया है, सिराज आप एक मार्वल एवेंजर हैं..." आनंद महिंद्रा के इस रिएक्शन पर फैन्स के भी खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. 

वहीं, एक शख्स ने आनंद महिंद्रा से खास अपील भी कर डाली, एक शख्स ने सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा से अपील की और लिखा कि "सिराज को आप एक एसयूवी दें." जिसपर खुद उद्योगपति ने रिएक्ट किया और जो जवाब दिया उसने फैन्स का दिल जीत लिया. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "वह किया जा चुका है...". बता दें कि महिंद्रा जी साल 2021 में मोहम्मद सिराज को 'थार' गिफ्ट में दी थी.

यह भी पढ़ें:

W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास

""इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

Advertisement

सिराज ने रचा इतिहास
एशिया कप के फाइनल में सिराज ने शानदार 6 विकेट लिए और साथ ही एक ही ओवर में सिराज 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज भी बने. सिराज ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की उसने विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल लिया. बता दें कि भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद सिराज जब गेंदबाजी करने आए तो श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे, सिराज ने 6 विकेट लिए तो वहीं हार्दिक ने 3 विकेट लेने में सफलता पाई. इसके अलावा एक विकेट बुमराह के खाते में आए. भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर आसानी के साथ मैच जीत लिया. भारतीय टीम रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीतने में सफल रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Flights Cancelled Breaking News: Delhi-NCR में घने कोहरे का कहर, 15 से ज्यादा उड़ानें हुई रद्द
Topics mentioned in this article