T20 World Cup 2024 में भारत के लिए कौन सी टीम है सबसे बड़ा खतरा? अंबाती रायडू ने बताया

Ambati Rayudu, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए कौन सी टीम सबसे बड़ा खतरा है. उस टीम का नाम अंबाती रायडू ने बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ambati Rayudu

Ambati Rayudu, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. कुछ टीमें अपना पहला मुकाबला भी खेल चुकी हैं. हालांकि, भारतीय टीम ने अबतक कोई मैच नहीं खेला है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बड़ा बयान दिया है. 

38 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बातचीत के दौरान बताया है कि ब्लू टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन सी टीम सबसे बड़ा खतरा है. रायडू के मुताबिक यह टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या पाकिस्तान नहीं बल्कि मेजबान टीम वेस्टइंडीज है.

दरअसल, एंकर ने सवाल करते हुए पूछा, 'भारत के दृष्टिकोण से कौन सी एक टीम है जो खतरे की घंटी बजा सकती है.' इसपर रायडू ने अपना जवाब देते हुए कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप में देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम है. क्योंकि उनके पास होम कंडीशन का फायदा है. इसके अलावा उनकी टीम में बड़े हिटर बल्लेबाज भी हैं.'

रायडू ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'वह कंडीशन को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. उनके स्पिनर भी माहौल से अच्छी तरह वाकिफ हैं. उन्हें अपनी गेंदों पर कंट्रोल है. पिछली बार सीपीएल के लिए जब हम गए थे तो उनकी गेंदबाजी देखी थी. इसलिए मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज टूर्नामेंट की डार्क हॉर्स है. वह बेहतर प्रदर्शन दिखा सकते हैं.'

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

यह भी पढ़ें- VIDEO: जिसका खतरा था वहीं हुआ, राहुल द्रविड़ की भविष्यवाणी हुई सच


 

Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?