"जब तेंदुलकर क्रीज पर होते थे तो मैं उन्हें..." एलन डोनाल्ड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बताया, भारत में भारतीय बल्लेबाजों को कैसे रोका जाए ?

Allan Donald on IND vs ENG test Series: पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के लिए आयोजित हुए प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Allan Donald ने दी सलाह

Allan Donald on IND vs ENG test Series: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है. भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की टीम भारत में 'बैजबॉल' की रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. भारत में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भी शानदार रहता है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने इंग्लैंड गेंदबाजों को अहम सलाह दी है. एलन डोनाल्ड ने भारत में गेंदबाजी करना का अपना अनुभव साझा किया है और खास सलाह दी है जिससे भारतीय बल्लेबाजों को उनके घर पर रोका जा सकता है. डोनाल्ड ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देकर इंग्लैंड गेंदबाजों को कारगर फार्मूला बताया है.  एलन डोनाल्ड ने सीधे तौर पर कहा कि, भारत में आपको स्टंप के करीब लगातार गेंदबाजी करनी होगी. मैं जब भारत के खिलाफ भारत में खेलता था तो सचिन तेंदुलकर के खिलाफ लगातार स्टंप पर गेंद करके उन्हें परेशान करने की कोशिश करता था. 

यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल

डोनाल्ड ने आगे कहा,   " नई गेंद से शुरूआती 25 से 30 ओवर काफी अहम होते हैं. आपको हमेशा स्टंप पर गेंदबाजी करनी होगी. स्टंप्स पर हमला करना, सीधे फ़ील्ड सेट करके आप भारत में गेंदबाजी कर सकते हैं. हमें पता है कि भारत में गेंद ज्यादा उछाल नहीं लेती है जिससे स्लिप में बल्लेबाज कैफी कम कैच आउट होते हैं. ऐसे में आपको हमेशा बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए राजी करना होता है. इसके लिए स्टंप पर लगातार गेंद करके आप भारतीय बल्लेबाजों को रोक सकते हैं. जब तेंदुलकर क्रीज पर होते थे तो हम लगातार उनके खिलाफ आक्रमक अंदाज अपना कर गेंदबाजी करते थे. बस जाओ और हमला करो. रन बनने के बारे में ज्यादा चिंता न करें."

Advertisement

पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के लिए आयोजित हुए प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा, "भारत में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है. जब बल्लेबाज ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने में सफल हो जाएं. वहां की पिच पर गेंद स्विंग नहीं करती है. गेंदबाज थकान महसूस करने लग जाते हैं. यह आपको मानसिक रूप से परेशान करेगा. लेकिन आपको वहां विचलित नहीं होना है. यदि हल्की स्विंग मिल रही है तो आपको उसका फायदा उठाने के बारे में सोचना होगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

बता दें कि डोनाल्ड ने 1996 और 1999-2000 में भारत का दौरा किया था. अपने दूसरे भारतीय दौरे पर साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हरा दिया था. टेस्ट सीरीज में डोनाल्ड, शॉन पॉलक, जैक कैलिस ने शानदार गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिला दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Price: सोने में ऐसा है क्या जो हमेशा से उसे सिर पर बिठाया जाता रहा? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article