IND vs AUS: यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'मैल्कम मार्शल', एलन बॉर्डर ने बताया

Allan Border react on jasprit Bumrah: एलन बॉर्डर ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा मैल्कम मार्शल मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Allan Border Big reaction on Jasprit Bumrah,

Allan Border  on Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान एलन बॉर्डर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल (Malcolm Marshall) जितना ही ऊंचा दर्जा दिया है और कहा है कि उन्होंने बुमराह जैसा कोई गेंदबाज नहीं देखा है, जो शायद ही कभी विकेट लिए बिना गेंदबाजी करता हो. 2024 में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन को जारी रखते हुए, जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के बाद ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज बनकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.  यह उपलब्धि तब हासिल हुई जब उन्होंने चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मिशेल स्टार्क को आउट किया. उल्लेखनीय है कि 20वीं सदी की शुरुआत से, ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 20 विकेट लेने वाले किसी भी गेंदबाज ने बुमराह के असाधारण 17.82 से बेहतर गेंदबाजी औसत नहीं बनाए रखा है.

बुमराह ने 6-76 के शानदार आंकड़े हासिल किए, जिससे मेजबान टीम ने सोमवार को गाबा टेस्ट के तीसरे दिन अपने अंतिम तीन विकेट सिर्फ 40 रन पर गंवा दिए.  बॉर्डर ने न्यूज कॉर्प से कहा, "मैं उनकी तुलना मार्शल से ठीक से नहीं कर सकता क्योंकि मैंने कभी बुमराह का सामना नहीं किया, लेकिन उन्हें देखकर लगता है कि दोनों में बहुत अंतर नहीं है.  बुमराह असाधारण हैं. वह शायद ही कभी विकेट लिए बिना कोई स्पैल फेंकते हैं,  वह अलग हैं. ''

Photo Credit: AFP

उन्होंने कहा, "अपने एक्शन की वजह से, वह गेंद को बाद में छोड़ देते हैं. और वह हर समय मुस्कुराते रहते हैं. वह लगातार तीन बार बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं और हर बार मुस्कुराते हैं. मैंने उनके जैसा कोई नहीं देखा. इससे पहले दूसरे दिन, 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में अपना तीसरा टेस्ट पांच विकेट हॉल दर्ज किया. भारतीय गेंदबाजों में, केवल कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में पांच बार पारी में पांच विकेट हॉल दर्ज किए हैं, जबकि अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलियाई धरती पर चार बार पांच विकेट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का यह 12वां और एसईएनए देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में आठवां पांच विकेट हॉल था। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 7 बार पांच विकेट लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 50 विकेट के साथ बुमराह ऑस्ट्रेलिया में कपिल देव के 51 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ने की राह पर हैं. मौजूदा सीरीज में उन्होंने दो मैच बाकी रहते 18 विकेट लिए हैं. इससे वह 2001 में भारत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हरभजन सिंह के 32 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PDS Scam Karnataka: Karnataka में CAG की Report, PDS Scam की ओर इशारा करती है