IND vs AUS: "मुझे यकीन नहीं है कि..." विराट कोहली को लेकर महान एलन बॉर्डर सोचने पर हुए मजबूर, दे दिया ये बड़ा बयान

Allan Border on Virat Kohli Form IND vs AUS: विराट कोहली के फॉर्म को लेकर लगातार हो रही चर्चा के बीच एलन बॉर्डर ने बड़ी बात कह दी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Allan Border on Virat Kohli Batting Form

Allan Border on Virat Kohli Form IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पास जोस हेज़लवुड की कमी के कारण, रवींद्र जडेजा और नितीश रेड्डी मंगलवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलो-ऑन की संभावना से बचने की कोशिश करेंगे. लंच के समय, भारत ने 167/6 रन बनाए, जो 278 रन से पीछे था, जडेजा और नितीश क्रमशः 41(77) और 7(20) रन बनाकर नाबाद थे, लेकिन सुबह की शुरूआत में कप्तान रोहित शर्मा 10 रन पर पवेलियन लौट गए और राहुल शतक से चूक गए.

विराट कोहली के फॉर्म पर एलन बॉर्डर ने कहा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर संघर्ष ने महान एलन बॉर्डर को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या भारतीय सुपरस्टार ने अपनी धार खो दी है. कोहली अब तक सीरीज में पांच में से चार बार ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हुए हैं, जिससे उनकी तुलना 2014 में इंग्लैंड में इसी तरह की फार्म से की जा रही है. सोमवार को, वह एक वाइड गेंद का पीछा करते हुए विकेट के पीछे कैच आउट हुए, जिसे वह छोड़ सकते थे.

फॉक्स क्रिकेट ने बॉर्डर के हवाले से कहा, "आज का आउट होना, आम तौर पर ऐसी गेंद होती है जिसे वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होने पर छोड़ देते." "मुझे यकीन नहीं है कि विराट के साथ मानसिक रूप से क्या हो रहा है और क्या वह बस अपनी धार खो चुके हैं." बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम उनके और भारतीय दिग्गज के नाम पर रखा गया है.

Featured Video Of The Day
One Nation One Election Bill पेश होने से पहले गरमाई सियासत, Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Parliament