T20 World Cup का आगाज आज से, जानें शेड्यूल, भारत में कब और कितने बजे से देख पाएंगे मैच, दांव पर है 46 करोड़ रुपये की Prize Money

T20 World Cup 2022 का आगाज आज से हो रहा है. पहले क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम भी शिरकत करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से

T20 World Cup 2022 का आगाज आज से हो रहा है. पहले क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम भी शिरकत करने वाली है. टी-20 वर्ल्ड कप 28 दिनों तक चलेगा, जिसमें फैन्स को क्रिकेट का भरपूर डोज मिलने वाला है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है. यह टूर्नामेंट 3 राउंड में खेला जाने वाला है. राउंड एक में क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे, जो 16 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेंगे. इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे जो 6 नवंबर तक चलेंगे. इसके बाद 9 नवंबर से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे और फिर इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. 

SL vs NAM, T20 World Cup: मेगा इवेंट के लिए बजेगा बिगुल, यहां जानिए पहले मैच से जुड़ी सभी जानकारी

क्वालीफाइंग राउंड-1 
ग्रुप A: श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया
ग्रुप B: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज

क्वालीफाइंग राउंड-1 शेड्यूल
16 अक्टूबर श्रीलंका बनाम नामीबिया, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे 
16 अक्टूबर यूएई VS नीदरलैंड, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे 
17 अक्टूबर वेस्टइंडीज VS स्कॉटलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे 
17 अक्टूबर जिम्बाब्वे VS आयरलैंड, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे 
18 अक्टूबर नामीबिया VS नीदरलैंड, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे 
18 अक्टूबर श्रीलंका VS यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे 
19 अक्टूबर स्कॉटलैंड VS आयरलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे 
19 अक्टूबर वेस्टइंडीज VS जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे 
20 अक्टूबर नीदरलैंड्स VS श्रीलंका, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे 
20 अक्टूबर नामीबिया VS यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे
 21 अक्टूबर आयरलैंड VS वेस्टइंडीज, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे 
21 अक्टूबर स्कॉटलैंड VS जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे

Advertisement


सुपर-12 की टीमें
ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर, ग्रुप-B रनर-अप 
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप, ग्रुप-B विनर

Advertisement

भारत की टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. 

Advertisement

टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम इन टीमों के खिलाफ खेलेगी, (भारतीय समयानुसार)
23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे
मेलबर्न 27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे
सिडनी 30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका शाम 4.30 बजे
पर्थ 2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे 
एडिलेड 6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न 

Advertisement

मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा.

पाइज मनी

BCCI के बाद Sourav Ganguly का नया प्लान, अब इस पद की लड़ाई लड़ने की तैयारी में पूर्व कप्तान

T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर मिलेंगे 46 करोड़ (भारतीय रुपये में)

टी-20 वर्ल्डकप विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये  
रनर्स अप: 6.52 करोड़ रुपये 
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम: 3.26 करोड़ रुपये
 सुपर-12 में जीत: 32 लाख रुपये 
सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 57 लाख रुपये 
 पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये 
पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये

साल 2007 में भारत ने जीता था खिताब

साल 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीता था. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर धोनी की कप्तानी में इतिहास रचते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि 2021 में यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. 

बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?

Featured Video Of The Day
Stubble Burning: Amritsar में MAXAR की तस्वीरों ने दिखाई पराली की असलियत, देखें Satellite Images
Topics mentioned in this article