IPL Media Rights : कैसा रहा नीलामी का पहला पूरा दिन, कितनी और कौन सी कंपनियां थी दौड़ में, जानिए सब कुछ

अंतिम फैसला शायद सोमवार या मंगलवार देर तक नहीं आ सकता क्योंकि पैकेज ए और बी के लिये बोलियां सोमवार को भी जारी रहेंगी. एक बार यह खत्म हो जायेगा तो पैकेज बी फिर पैकेज सी को चुनौती दे सकता है जिसमें 18 गैर एक्सक्लूसिव डिजिटल अधिकार शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अभी तक टीवी डिजिटल मिलाकर 42,000 करोड़ रूपये की बोली लग चुकी है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए जारी रही जंग
दिन खत्म होने के बाद भी नहीं हुआ फैसला
बीसीसीआई की तरफ से नहीं हुआ कोई आधिकारिक ऐलान
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिये काफी बड़ी बोली देखने को मिली जो इस लुभावनी लीग के प्रत्येक मैच के लिये 100 करोड़ रूपये से अधिक थी. बोली प्रक्रिया दूसरे दिन करायी जायेगी जिसमें मीडिया अधिकारों का संचयी मूल्यांकन 50,000 करोड़ रूपये को भी छू सकता है जो किसी भी खेल में वैश्विक अधिकारों के हिसाब से सबसे बड़ी राशि हो सकती है. 

कितनी कंपनियां दौड़ में थीं
नीलामी के लिये सात कंपनियां दौड़ में थीं जिसमें से चार - वियाकॉम18, डिज्नी स्टार, सोनी और जी के बीच सात घंटे के बाद भी होड़ निर्णायक नहीं रही जिसमें पैकेज ए (भारतीय टीवी अधिकार) और पैकेज बी (भारतीय डिजिटिल अधिकार) मिलाकर 42,000 करोड़ रूपये की बोली लग चुकी है और यह अब भी जारी है.

यह पढ़ें- इरफान पठान ने रखी राय, बोले कि हिंसा कोई जवाब नहीं, फिर चाहे....

कब आएगा अंतिम फैसला
अंतिम फैसला शायद सोमवार या मंगलवार देर तक नहीं आ सकता क्योंकि पैकेज ए और बी के लिये बोलियां सोमवार को भी जारी रहेंगी. एक बार यह खत्म हो जायेगा तो पैकेज बी फिर पैकेज सी को चुनौती दे सकता है जिसमें 18 गैर एक्सक्लूसिव डिजिटल अधिकार शामिल है और प्रत्येक मैच 16 करोड़ रूपये का होगा जबकि इसके बाद पैकेज डी (विदेशी टीवी और डिजिटिल संयुक्त रूप से, प्रत्येक मैच तीन करोड़ रूपये) के लिये बोली लगायी जायेगी. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अभी तक साढ़े पांच बजे के बाद टीवी के लिये बोली प्रत्येक मैच 57 करोड़ रूपये तक जा चुकी है जिसका आधार मूल्य 49 करोड़ रूपये था. वहीं भारतीय डिजिटल अधिकार 33 करोड़ रूपये से प्रत्येक मैच 48 करोड़ रूपये तक पहुंच गये हैं. ''

Advertisement

यह भी पढ़ें- बीच पर छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्पेशल तस्वीरें

Advertisement

किन के बीच में थी सीधी टक्कर
सूत्रों से पता लगा कि , ‘‘पिछले पांच साल के चक्र में प्रत्येक मैच के संयुक्त रूप से 54.5 करोड़ रूपये की कीमत को देखते हुए यह राशि अभी तक 100 करोड़ रूपये (105 करोड़ रूप से अधिक) को पार कर चुकी है. यह अविश्वसनीय है. यह अब कल फिर दोबारा शुरू होगी. '' यह पता नहीं चला है कि चारों बोलीकर्ताओं में कौन सबसे ज्यादा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा था, लेकिन उम्मीद है कि वियाकॉम18 - उदय शंकर का दल बोली में मौजूदा अधिकार धारी डिज्नी (स्टार) के साथ भिड़ा हुआ था.

Advertisement

मुंबई में मौजूद एक अन्य बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शानदार डिजिटल बोलियों की उम्मीद थी जिसमें ग्रुप ए और बी के बीच द्वंद्व अभी तक जारी है. 50,000 करोड़ रूपये का जादुई आंकड़ा छुआ जा सकता है. पैकेज सी और पैकेज डी के लिये मोटे तौर पर अनुमान लगाया जा सकता है कि ये दोनों पैकेज (ग्रुप ए और बी) अगर 45,000 करोड़ पर रूक जाते हैं तो 55,000 करोड़ रूपये और जुड़ जायेंगे. ''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Foreign Secretary Vikram Misri पर Social Media पर फब्ती कसने के पीछे कौन लोग हैं?