IPL AUCTION 2022 : ऑक्शन से पहले देखिए 10 टीमों की पूरी तस्वीर, किसने किसे किया रिटेन, पर्स में कितना शेष, जानिए सब कुछ

ताजा अपडेट के अनुसार बोर्ड ने यह फैसला भी कर लिया है कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में करवाया जाएगा लेकिन इसके लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बोर्ड इस बात पर भी विचार कर रहा है कि सिर्फ मुंबई में आईपीएल के सभी मैचौं का आयोजन करवा दिया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कुल 1,214 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने शनिवार को घोषणा की कि भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से कुल 1,214 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 59 उसके बाद साउथ अफ्रीका के 48 और  वेस्टइंडीज के 41 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है. इस बार मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों के नामों पर टीमों में तगड़ी खींचतान देखने को मिल सकती है जबकि कुछ बड़े खिलाड़ियों को पहले ही टीमों ने रिटेन कर लिया है.  

यह पढ़ें- IPL 2022: इन बड़े दिग्गजों ने किया आईपीएल नीलामी से किनारा, बाकियों का बेस प्राइस जान लें

चलिए आपको बताते अभी तक की पूरी तस्वीर क्या है. किस  टीम ने किन खिलाड़ियों को अभी तक रिटेन किया है. 

Photo Credit: BCCI/IPL

चेन्नई सुपर किंग्स-CSK (शेष पर्स - 48 करोड़ रुपये):

रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये)
एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये)
मोईन अली (8 करोड़ रुपये)
रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)

दिल्ली कैपिटल्स-DC (शेष पर्स - 47.5 करोड़ रुपये):

ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये)
अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये)
पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये)
एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़ रुपये)

Photo Credit: BCCI/IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स-KKR (शेष पर्स - 48 करोड़ रुपये):

आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये)
वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये)
वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये)
सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)

मुंबई इंडियंस_MI (शेष पर्स - 48 करोड़ रुपये):

रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये)
जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये)
सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये)
कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : हार्दिक पांडया को अहमदाबाद ने 15 करोड़ में खरीदा, जानिए राशिद खान और शुबमन गिल के लिए कितने खर्च किए

पंजाब किंग्स-PK (शेष पर्स - 72 करोड़ रुपये):

मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये)
अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

राजस्थान रॉयल्स -RR (शेष पर्स - 62 करोड़ रुपये):

संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये)
जोस बटलर (10 करोड़ रुपये)
यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-RCB (शेष पर्स - 57 करोड़ रुपये):

विराट कोहली (15 करोड़ रुपये)
ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये)
मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)

Photo Credit: BCCI/IPL

सनराइजर्स हैदराबाद-SRH (शेष पर्स - 68 करोड़ रुपये):

केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये)
अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)
उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)

वहीं दो नई टीमों ने अपने तीन तीन खिलाड़ियों को चुना है: 

टीम अहमदाबाद
हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये)
राशिद खान (15 करोड़ रुपये)
शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये)

टीम लखनऊ
केएल राहुल (17 करोड़ रुपये)
मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़ रुपये)
रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये)

ताजा अपडेट के अनुसार बोर्ड ने यह फैसला भी कर लिया है कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में करवाया जाएगा लेकिन इसके लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बोर्ड इस बात पर भी विचार कर रहा है कि सिर्फ मुंबई में आईपीएल के सभी मैचौं का आयोजन करवा दिया जाए. 

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: अगली सरकार से क्या है किसानों को उम्मीदें? बता रहे हैं लातूर के किसान