All you need to know about IPL 2022: दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग की शुरुआत होने जा रही है. इस बार T20 लीग में बहुत कुछ नया है. कुछ पुरानी और बहुत प्यारी तस्वीरें इस बार नहीं दिखेंगी. लीग के सबसे असरदार और दूसरे सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सबसे सफल बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat kohli) को टॉस के समय आप नहीं देख पाएंगे. टूर्नामेंट की कामयाबी में धोनी की कप्तानी और कोहली की बल्लेबाज़ी की अहम भूमिका रही है. 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी चेन्नई के कप्तान रहे, 2 साल छोड़ कर जब टीम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. चैंपिंयस लीग समेत आईपीएल में धोनी ने 213 मैचों में चेन्नई के लिए कप्तानी की. 130 मैच जीते और 81 में हार हुई.आईपीएल में 4 और चैंपिंयस लीग में 2 ख़िताब जीते. चेन्नई 2010, 2011, 2018 और पिछले साल IPL चैंपिंयन रही. पाकिस्तान की हार से बदला WTC Points Table समीकरण, भारत को फायदा, देखें टॉप 5 टीमें
वहीं जहां तक विराट कोहली की बात है. भले ही वे अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए लेकिन सबसे ज़्यादा रन उन्हीं के नाम हैं। कोहली शुरु से ही बैंगलोर टीम से खेलते रहे हैं. 207 मैचों में उन्होने 129.94 के स्ट्राइक रेट से 6283 रन बनाए हैं जिनमें 5 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. देखना है कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट का बल्ला क्या पहले से ज़्यादा गरजेगा. ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तानी खेमे में पहुंचे वॉर्नर, PAK खिलाड़ियों के सामने दिखाया स्वैग- Video
अब ये जान लेते हैं कि टूर्नामेंट 15वें साल में क्या नया है
इस बार 8 की बजाए 10 टीमें मुक़ाबले में हैं. दो नई टीमें हैं लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस. लिहाज़ा फ़ॉर्मेट में बड़े बदलाव किए गए हैं. 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप-1 में पांच बार की चैंपियन मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और नयी टीम लखनऊ है
ग्रुप-2 में मौजूदा चैंपियन चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और दूसरी नई टीम गुजरात है
65 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाएंगे, 70 लीग और 4 प्ले ऑफ़ मैच.
हर टीम 14 लीग मैच खेलेगी। टीमें अपने ग्रुप में एक दूसरे के ख़िलाफ़ 2-2 मैच खेलेंगी.
दूसरे ग्रुप की एक टीम के साथ 2 मैच जबकि बाक़ी के साथ एक-एक मैच खेले जाएंगे .
इस बार 4 टीमों ने नए कप्तान बनाए हैं
टूर्नामेंट के 2 दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सबको चौंकाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की कमान आज के दौर के नंबर-1 ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दी. जडेजा को चेन्नई ने सबसे ज़्यादा 16 करोड़ में रिटेन किया था.
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की बनाई फनी तस्वीर, देखकर भड़क गए RR कप्तान, ऐसे लगाई फटकार
आरसीबी के कप्तान डू प्लेसी
टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 6283 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली 9 साल तक अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए. इस बार कप्तानी छोड़ दी तो उनकी जगह फ़ैफ़ डू प्लेसी को कप्तान बनाया गया है. डू प्लेसी चेन्नई की टीम में थे और उन्हाने हाल ही में कहा था कि उन्हें धोनी से कप्तानी के गुर सीखने को मिला. उनकी कीमत है 7 करोड़ रुपए.
हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान
हार्दिक पांड्या को गुजरात ने 15 करोड़ में ख़रीद कर कप्तान बनाया है. 28 साल के पांड्या पहली बार किसी टीम की बागडोर संभाल रहे हैं। आशीष नेहरा टीम के मुख्य कोच हैं.
मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान
31 साल के मयंक अग्रवाल पंजाब के कप्तान बनाए गए हैं. उन्हें पंजाब ने नीलामी में 12 करोड़ में ख़रीदा है. अनिल कुंबले (Anil Kumble) टीम के मुख्य कोच हैं. टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन भी पंजाब की टीम में हैं.
इस बार के मेगा ऑक्शन में 7 भारतीय और 4 विदेशी सहित 11 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज़्यादा रकम में खरीदा गया है.
# ऑक्शन में ऑलराउंडर ईशान किशन सबसे महंगे सबसे बिके. उन्हें मुंबई ने 15 करोड़ में ख़रीदा.
# विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा 11.5 करोड़ रूपए लियाम लिविंगस्टोन को मिले.
# दीपक चहर सबसे महंगे गेंदबाज़ हैं. उनके लिए चेन्नई ने 14 करोड़ खर्च किए.
सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ये खिलाड़ी अपनी कीमत को सही ठहरा पाएंगे। 2015 में युवराज सिंह को दिल्ली ने 16 करोड़ में खरीदा था.
# सभी मैच होंगे मुंबई में
बहरहाल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिछले चैंपियन चेन्नई और उपविजेता कोलकाता के बीच मैच से IPL-2020 की शुरुआत होने जा रही है. कोविड के कारण इस बार सावधानी बरती जा रहा है. इस बार सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई के 3 मैदानों के अलावा पुणे के इकलौते अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. स्टेडियम को दर्शकों के लिए खोला गया है लेकिन सिर्फ़ 25 फ़ीसदी सीटों के लिए टिकटों की ब्रिकी हो रही है. और सबसे महत्वपूर्ण बात सिर्फ़ वही दर्शक मैच देखने जा सकते हैं जिन्होने दोनों वैक्सीन ली रखी होगी.
कप्तान के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है