IPL मेगा ऑक्शन से पहले BBL के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे इस खिलाड़ी पर सभी टीमों की नजरें, देखिए क्यों हो रही है इनके नाम पर चर्चा

आईपीएल में इस बार 10 टीमें है, जिसके लिए 12 और 13 फरवरी को बड़ी नीलामी का आयोजन होगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
 मैकडरमोट ने बीबीएल के इस सत्र में सबसे ज्यादा 577 रन बनाये हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट पर सभी की नजरें
आईपीएल करार हासिल करने की उम्मीद
बिग बैश लीग में किया है शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली:

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) और वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को अपने हालिया प्रभावशाली प्रदर्शन से पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का करार हासिल करने की उम्मीद है. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पिछले सत्र में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगायी थी.

यह पढ़ें- 'गुरु' राहुल द्रविड़ की खिलाड़ियों को दो टूक, जगह पक्की लेकिन अच्छे प्रदर्शन की भी उम्मीद

 मैकडरमोट (Ben McDermott) ने बिग बैश लीग (BBL) के सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और सोमवार को वह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये. अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया की टी20 टीम में भी उनकी वापसी हुई है. इस 27 साल के खिलाड़ी ने बीबीएल के इस सत्र में सबसे ज्यादा 577 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.86 का रहा है. आस्ट्रेलिया के लिए 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो एकदिवसीय खेल चुके मैकडरमोट ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, ‘‘ इसमें (आईपीएल नीलामी में बोली लगाना) अब मैं बहुत कुछ नहीं कर सकता, यह उन लोगों पर निर्भर है जो इसके प्रभारी हैं.''

यह पढ़ें- ICC T20 WC 2022: वर्ल्ड कप से पहले शुरू हुए शब्द बाण, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा अगर...

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उत्साहित हूं. यह हमेशा एक रोमांचक समय होता है, मुझे याद है कि  पिछले साल रिले मेरेडिथ के लिए बड़ी रकम की बोली लगी थी. उस समय हम न्यूजीलैंड में आइसोलेशन के दौरान  होटल के कमरों से उसे देख रहे थे.''पिछले साल, रिले मेरेडिथ (आठ करोड़ रुपये) और झाय रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये) की आस्ट्रेलियाई की तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने बीबीएल के सफल सत्र के बाद पंजाब किंग्स के साथ बड़ी रकम में करार किया था.

Advertisement


रोमारियो  शेफर्ड (Romario Shepherd) ने रविवार को ब्रिजटाउन में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़े थे. उनकी 28 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी के बाद भी उनकी टीम हालांकि एक रन से मैच हार गयी थी. इस 27 साल के हरफनमौला ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके जड़े और गेंदबाजी के दौरान भी एक विकेट लिया था. उन्होंने एक क्रिकेकट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘‘ मेरे हाथ में अभी जो है, मैं उसी पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं.''

Advertisement

शेफर्ड नीलामी के लिए 75 लाख रुपये की सूची में शामिल है. उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कोई आईपीएल अनुबंध मिलता है, तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा होगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं इसके बारे में नहीं सोचता, मैं इसके बारे में सोचता हूं, लेकिन मैं मैच के दौरान इसके बारे में नहीं सोचने की कोशिश करता हूं. मैं सिर्फ खेल पर ध्यान केंद्रित करता हूं.'' शेफर्ड वेस्टइंडीज के उन 41 खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने इस बड़ी मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है. आईपीएल में इस बार 10 टीमें है, जिसके लिए 12 और 13 फरवरी को बड़ी नीलामी का आयोजन होगा.

Advertisement

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

Featured Video Of The Day
Rawalpindi के Bunker में छिपे Pakistan के Army Chief Asim Munir, India के आगे चूहा बना PAK का शेर!