IND vs ENG: 'बिहार के लाल' आकाश दीप ने तोड़ दिया महारिकॉर्ड, एजबेस्टन के मैदान पर रचा इतिहास

Akash Deep World record in Test: आकाश दीप ने एजबेस्टन के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लेने में सफल रहे. एजबेस्टन में ऐसी गेंदबाजी कर आकाश ने भारत की जीत की नींव रखी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Akash Deep record vs Pat Cummins record, बिहार के लाल ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आकाश दीप ने एजबेस्टन में टेस्ट मैच की चौथी पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया
  • उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, जिससे उनकी गेंदबाजी की तारीफ हुई
  • आकाश दीप एजबेस्टन के मैदान पर विदेशी गेंदबाज के रूप में 5 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.
  • इससे पहले पैट कमिंस ने इस मैदान पर 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Akash Deep record in Test: 'बिहार के लाल' आकाश दीप ने एजबेस्टन के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लेने में सफल रहे. इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट लेने में सफलता हासिल की. ऐसा करते ही आकाश दीप ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. आकाश एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच की चौथी पारी में बतौर विदेशी खिलाड़ी 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. उसने पहले किसी भी गेंदबाज ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलते हुए चौथी पारी में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल नहीं की थी. 

इससे पहले इस मैदान पर चौथी पारी में विदेशी तेज गेंदबाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम था. कमिंस ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में इस मैदान पर 32 रन देकर 4 विकेट लिए थे. बता दें कि वसीम अकरम ने इस मैदान पर चौथी पारी में 41 रन देकर 2 विकेट लिए थे. यानी आकाश दीप ने अपने परफॉर्मेंस से इंग्लैंड में नया इतिहास लिख दिया है. 

बर्मिंघम में चौथी पारी में विदेशी तेज गेंदबाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस (Best bowling figures by a visiting fast bowler in the 4th innings at Birmingham)

6/99 – आकाश दीप (2025)
4/32 – पैट कमिंस (2019)
2/26 – क्लाइव लॉयड (1973)
2/41 – वसीम अकरम (1987)
2/50 – वेंकटेश प्रसाद (1996)
2/61 – इमरान खान (1987)
2/71 – ज्योफ एलॉट (1999)
2/74 – जसप्रीत बुमराह (2022)

Advertisement

बता दें कि आकाश दीप ने पहली पारी में 4 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को भारतीय इलेवन में शामिल किया गया था. 

Advertisement

आकाश दीप का बिहार कनेक्शन

आकाश दीप का ताल्लुक रोहतास से हैं. रोहतास में उनके गांव के लोग काफी खुश हैं. घर में जो भी लोग हैं वह आकाशदीप की सफलता पर काफी गौरवान्वित हैं. गांव के लोगों का कहना है कि आकाशदीप से उन लोगों को शुरू से ही उम्मीद रही है. आकाशदीप ने पहले भी कई बार भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है. उनके परिवार के लोग भी आकाशदीप की सफलता पर हर्षित हैं. गांव के लोगों का कहना है कि आकाशदीप ने अब स्थाई रूप से इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है. बता दे की आकाशदीप के पिता राम जी सिंह का पहले ही निधन हो चुका है बाद में उनके एक बड़े भाई का भी निधन हो गया. वह तीन भाई तथा तीन बहनों में सबसे छोटे हैं. अब आने वाले समय में उनसे और अधिक सफलता की उम्मीद है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी इन्फ्लुएंसर Rajshree More से इस MNS नेता के बेटे ने की बदसलूकी
Topics mentioned in this article