'लंबी रेस का घोड़ा...', बुमराह नहीं, इस भारतीय गेंदबाज को लेकर पूर्व विकेटकीपर की सच हुई भविष्यवाणी

Akash Deep Lambi Race ka Ghoda IND vs ENG: श्रीवत्स गोस्वामी ने गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, “2019 में CAB के इनडोर नेट्स में मैंने पहली बार उनकी गेंदबाज़ी देखी थी और तभी समझ गया था कि ये खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG 2nd Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एजबस्टन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश के कारण खेल में देरी हुई और केवल अस्सी ओवर ही संभव हो पाए थे, जिससे मुकाबला रोमांचक बना.
  • भारत के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल दस विकेट लिए.
  • श्रीवत्स गोस्वामी ने आकाश की गेंदबाजी की तारीफ की और उनके क्षमता की प्रशंसा की. आकाश ने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Akash Deep Lambi Race ka Ghoda IND vs ENG: एजबस्टन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश के कारण खेल की शुरुआत में एक घंटे 40 मिनट की देरी हुई थी, जिससे केवल 80 ओवर का खेल ही संभव हो पाया था. दर्शकों की उत्सुकता इस बात को लेकर थी कि मुकाबला आखिरकार किस करवट बैठेगा. इंग्लैंड की जीत की संभावना तो बहुत कम थी, लेकिन घरेलू टीम ड्रॉ के नतीजे की उम्मीद लगाए हुए थी. हालांकि, उनकी ये उम्मीदें भारत के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चकनाचूर कर दीं. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मौका पाने वाले आकाश ने ऐसी गेंदबाज़ी की, जिसने ना सिर्फ इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को ध्वस्त किया बल्कि भारत को विदेशी ज़मीन पर एक शानदार जीत भी दिला दी.

आकाश ने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए, जिसमें चौथी पारी में 6 विकेट भी शामिल थे. ये उनका टेस्ट करियर में पहला दस विकेट का प्रदर्शन था और इसके दम पर भारत ने 336 रन से जीत दर्ज की. एजबस्टन में किसी एशियाई टीम की पहली टेस्ट जीत थी.

जो लोग बंगाल क्रिकेट से जुड़े रहे हैं, उनके लिए यह प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं लेकिन पूरी तरह चौंकाने वाला भी नहीं था. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के क्रिकेट निदेशक जॉयदीप मुखर्जी ने बताया, “जिन्होंने आकाश को गेंदबाज़ी करते देखा है, वे उनके इस प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं. उसने पहले भी अच्छे बल्लेबाज़ों को अच्छे विकेटों पर परेशान किया है. अब बस उसने वही काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर दिखाया है.”

Advertisement

पूर्व विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने भी आकाश की तारीफ करते हुए कहा, “2019 में CAB के इनडोर नेट्स में मैंने पहली बार उनकी गेंदबाज़ी देखी थी और तभी समझ गया था कि ये खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है. इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्होंने जिस तरह की तेज़ गेंदबाज़ी की, उसने उनकी प्रतिभा को और साबित कर दिया.”

Advertisement

सबसे ज्यादा चर्चा आकाश की उस गेंद की हो रही है जिससे उन्होंने जो रूट को क्लीन बोल्ड किया. यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से स्विंग होकर सीधे स्टंप्स पर जा लगी. जॉयदीप मुखर्जी ने बताया कि यह कौशल उन्हें CAB के 'विजन 2020' प्रोग्राम के तहत रानादेब बोस और वकार यूनिस जैसे विशेषज्ञों से प्रशिक्षण के दौरान मिला.

Advertisement

मुखर्जी के अनुसार, “उनकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि वे स्टंप टू स्टंप गेंदबाज़ी करते हैं और क्रीज़ की गहराई का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं. उनके पास गेंद को दोनों तरफ मूव कराने की क्षमता है, जिससे बल्लेबाज़ों को मुश्किल होती है.” एजबस्टन में आकाश ने अपनी सटीकता, रफ्तार और मानसिक मज़बूती से न सिर्फ एक यादगार जीत दिलाई, बल्कि यह भी साबित किया कि भारत को एक और भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ मिल गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: धर्मांतरण करवाने वाले छांगुर बाबा की कोठी पर चला Yogi का Bulldozer