एजबस्टन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश के कारण खेल में देरी हुई और केवल अस्सी ओवर ही संभव हो पाए थे, जिससे मुकाबला रोमांचक बना. भारत के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल दस विकेट लिए. श्रीवत्स गोस्वामी ने आकाश की गेंदबाजी की तारीफ की और उनके क्षमता की प्रशंसा की. आकाश ने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे.