Akash Deep Takes 3 wickets in India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 4th Test) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जा रहा है. आकाश दीप (Akash Deep in Debut Test) ने अपने डेब्यू मुकाबले में इंग्लैंड के बैजबॉल की हवाल निकल दी है. जी हां इंग्लैंड को एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन झटके देकर उनके बल्लेबाज़ी क्रम को धराशायी कर दिया है. आकाश दीप (Akash Deep Three Wickets in Debu) ने 10 वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर बेन डकेट और ओली पोप का विकेट झटक कर एक ही ओवर में इंग्लैंड को डबल झटका दिया और उसके बाद अपने अगली ही ओवर में यानि की 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर जैक क्रॉली को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका.
आकाश दीप ने ऐसे किया जैक क्रॉली को बोल्ड
आकाश दीप ने अपनी गेंदबाज़ी का जौहर दिखाते हुए इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति को तहस नहस कर दिया, रांची के पिच को लेकर इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज़ी को कारगर माना जा रहा था लेकिन आकाश दीप ने अपनी काबिलियत की बदौलत जज्बात पलट डाला.
आकाश दीप (Akash Deep) के बाद अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड (England) की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. लंच तक टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ी और स्पिन गेंदबाज़ी दोनों ही यूनिट ने बहुत ही सूझबूझ के साथ गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति को कुचलने का काम किया.