IND vs SA: सच साबित हुई आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, मैच के रिजल्ट को लेकर पहले ही कह दी थी ये बात

IND vs SA 2nd Test: दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 176 रनों पर सिमट गई और 78 रनों की ही बढ़त हासिल कर पाई

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Aakash Chopra IND vs SA 2nd Test

IND vs SA; Aakash Chopra: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक्शन से भरपूर 23 विकेट गिरने के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा था कि भारत मैच तभी हारेगा जब प्रोटियाज को कम से कम 150 रन की बढ़त मिल जाए. एडेन मार्कराम और डेविड बेडिंघम ने बुधवार को केपटाउन में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नाटकीय ढंग से स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका को 62/3 पर पहुंचा दिया था लेकिन दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 176 रनों पर सिमट गई और 78 रनों की ही बढ़त हासिल कर पाई.

चोपड़ा (Aakash Chopra on IND vs SA 2nd Test) ने पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले कहा था कि टीम इंडिया अभी भी खेल में आगे है और मैच दूसरे दिन ही खत्म हो जाएगा. "हमने फिर से तीन विकेट (दूसरी पारी में) ले लिए हैं. हम अभी भी खेल में काफी आगे हैं. मैच दूसरे दिन खत्म हो जाएगा. आप पांच दिवसीय टेस्ट मैच क्यों रखते हैं? पहला मैच तीन दिनों तक चला था और दूसरा मैच दो दिनों तक चलेगा," उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा.

"मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन भारत के लिए हारने का एकमात्र मौका यह है कि दक्षिण अफ्रीका को 150 रनों की बढ़त मिल जाए. इसके अलावा, मुझे लगता है कि हम ड्राइवर की सीट पर हैं. इसलिए उम्मीद यह है कि जब यह मैच समाप्त होगा, श्रृंखला 1-1 से बराबर होगी और हम केपटाउन टेस्ट में अपनी पहली जीत दर्ज करेंगे,'' उन्होंने कहा.

आकाश ने पहली पारी में छह विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की सराहना करते हुए कहा कि सिराज का सर्वश्रेष्ठ "जादुई" है. चोपड़ा ने कहा, "जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसके लिए आपको भारतीय गेंदबाजी को श्रेय देना होगा, खासकर मोहम्मद सिराज को. यही बात सिराज को बेहद खास बनाती है. मियां मैजिक का सर्वश्रेष्ठ वास्तव में जादुई है."

Advertisement

"जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की - छह विकेट, और जब उन्होंने यहां गेंदबाजी की - छह विकेट. यदि आप उनका एक्शन देखते हैं, तो वह थोड़ा बायीं ओर गिरते हैं और ऐसा लगता है कि गेंद अंदर आएगी लेकिन गेंद पिच होकर चली जाती है. गेंद हवा में भी थोड़ा आकार लेता है. इसलिए वहां वह विकेट लेता रहा,'' उन्होंने कहा.

Featured Video Of The Day
Pratap Singh Khachariyavas के घर ED की ताबड़तोड़ Raid, 50,000 Crore के Chit Fund Scam में फंसे?