यह खिलाड़ी होगा World Cup 2023 में भारतीय टीम का "ट्रंप कार्ड", Ajit Agarkar का दावा

ODI World Cup 2023, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो भारत के लिए विश्व कप में 'ट्रंप कार्ड' हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारतीय टीम का ट्रंप कार्ड

ODI World Cup 2023: चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. पहले दो वनडे के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है तो वहीं आखिरी वनडे में रोहित और कोहली को टीम का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा कुलदीप यादव को भी पहले दो वनडे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. पहले दो वनडे में कुलदीप, रोहित, कोहली, हार्दिक जैसे खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया गया है. वहीं, प्रेस से बात करते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जो विश्व कप में भारत के लिए ट्रंप कार्ड हो सकते हैं. 

आगरकर ने कुलदीप यादव  (Kuldeep Yadav) को "ट्रंप कार्ड "करार दिया है. चीफ सेलेक्टर का मानना है कि इस बार के विश्व कप में कुलदीप भारत के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने आईपीएल में उसके साथ काफी समय बिताया है. उसके पास स्पेशल स्किल है. हर एक खिलाड़ी पर विश्वास दिखेना की जरूरत है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऐसा किया है और परिणाम सामने हैं. वह (हमारे लिए) एक "ट्रंप कार्ड" है. ज्यादातर टीमें उन्हें चुनौती मान रही हैं. हम सभी आगे आने वाले समय के लिए उत्साहित हैं."

यह भी पढ़ें:

"पता नहीं भारत ऐसा क्यों कर रहा,..." एशिया कप फाइनल के बाद वसीम अकरम ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग

"""सर सिराज को SUV गिफ्ट कर दें.." फैन ने आनंद महिंद्रा से की अपील, तो मिला ऐसा दिल जीतने वाला जवाब

बता दें कि एशिया कप में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की है. एशिया कप 2023 में कुलदीप के नाम 5 मैच में 9 विकेट दर्ज हुए. हाल के समय में कुलदीप लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं. यही कारण है कि वो इस समय भारतीय टीम के फर्स्ट च्वाइस स्पिनर बन गए हैं. 2 साल पहले तक कुलदीप का करियर अधर में लटक गया था. लेकिन आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होने के बाद कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी में सुधार की और फिर टीम इंडिया में वापसी की. अपनी गेंदबाजी में लगातार बदलाव कर कुलदीप अब भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं. दरअसल, जब कुलदीप आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बने थे तो आगरकर टीम के सहायक कोच थे. आगरकर ने कुलदीप के साथ मिलकर उनकी गेंदबाजी पर वर्क किया जिसका फायदा आज भारतीय टीम को मिल रहा है. 

Advertisement

इसके अलावा भारतीय टीम विश्व कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलने वाली है. पहला मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा, इसके बाद 2 अक्टूबर को आयरलैंड के साथ टीम इंडिया अभ्यास मैच खेलने वाली है. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अमित शाह? | Amit Shah Interview | Rahul Kanwal