'सूजी हुई उंगली के बावजूद आपने जो ...' रहाणे की वाइफ ने प्यारा मैसेज लिखकर लुटाया प्यार, जज्बे को किया सलाम

Ajinkya Rahane Wife Radhika Dhopavkar massage: रहाणे (Ajinkya Rahane) की वाइफ राधिका ने सोशल मीडिया पर प्यारा मैसेज शेयर किया है जो खूब वायरल है जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ajinkya Rahane Wife Radhika Dhopavkar का मैसेज वायरल

WTC Final में भारत की पहली पारी के दौरान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 89 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी के दम पर ही भारतीय टीम 289 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि बल्लेबाजी के दौरान रहाणे के उंगली में चोट भी लगी थी, लेकिन इसके बाद भी दर्द को झलते हुए भारतीय बल्लेबाज ने क्रीज पर जमे रहने का फैसला किया और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया. रहाणे के इसी जज्बे को लेकर उनकी वाइफ राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) ने एक प्यारा मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

राधिका ने रहाणे की टीम भावना की तारीफ की और कहा कि आपने जो किया उसके लिए मुझे गर्व है. राधिका ने लिखा, ''सूजी हुई उंगली के बावजूद, आपने अपनी मानसिकता को बनाए रखने के लिए स्कैन से इनकार किया और अविश्वसनीय निस्वार्थता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया.. अटूट प्रतिबद्धता के साथ, आपने हम सभी को प्रेरित करते हुए क्रीज पर डटे रहे. मुझे आपकी अटूट टीम भावना, और मेरे साथी पर हमेशा गर्व है..आपको अंतहीन प्यार!'

Advertisement

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के इतिहास में रहाणे भारत की ओर से अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रहाणे ने 5 हजार रन भी पूरे किए. अपनी पारी को लेकर रहाणे ने कहा कि, अब वो बिना दबाव के खेल  रहे हैं जिसका उन्हें फायदा मिला है. 

Advertisement

रहाणे से स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने पूछा कि, क्या सीएसके में समय बिताने का ही असर है कि आप बिल्कुल आत्मविश्वास में और काफी अलग दिख रहे हैं. इसपर रहाणे ने जवाब दिया और कहा कि, बेशक, मैंने सीएसके में बिताए समय का भरपूर आनंद लिया है. मेरे अंदर फिर से काफी आत्मविश्वास भर आया है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?
Topics mentioned in this article