रहाणे ने बताया कौन सा शतक रहा उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक, फिटनेस पर भी दिया बड़ा अपडेट

रहाणे ने कहा, ‘‘एडीलेड में जो हुआ, 36 रन पर पूरी टीम सिमट गई, टेस्ट मैच गंवा दिया और इसके बाद अलग मानसिकता के साथ मेलबर्न जाना और वहां शतक जड़ना और टेस्ट जीतना अधिक विशेष था. ’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
"मुझे नहीं पता कि मैं कब तक पूरी तरह फिट हो पाऊंगा"
नई दिल्ली:

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinka Rahane) ने कहा है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलने के दौरान पैर की मांसपेशियों में लगी चोट से पूरी तरह उबरने में कम से कम छह से आठ हफ्ते का समय लगेगा.

यह पढ़ें- गांगुली के प्रोजेक्ट को लेकर हुयी स्थिति साफ, तो सोशल मीडिया पर बने मजेदार memes

रहाणे को केकेआर के 13वें लीग मैच के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वह बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. रहाणे ने कहा, ‘‘यह (चोट लगना) दुर्भाग्यशाली था. लेकिन मेरा रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है. मैं अच्छी तरह उबर रहा हूं. मैं लगभग 10 दिन तक बेंगलोर (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रहा और रिहैबिलिटेशन तथा चोट से उबरने के लिए मैं दोबारा वहां जा रहा हूं.'' दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अभी मेरा पूरा ध्यान सिर्फ बेहतर होने पर है. जल्द से जल्द फिट होना और मैदान पर उतरना. मुझे नहीं पता कि मैं कब तक पूरी तरह फिट हो पाऊंगा, इसमें छह से आठ हफ्ते लगने की उम्मीद है लेकिन इस समय मैं एक बार में एक दिन, एक बार में एक हफ्ते पर ध्यान दे रहा हूं.''

यह भी पढ़ें-पोलार्ड और आकाश चोपड़ा आपस में भिड़े, तुरंत DELETE किया ट्वीट, अब वायरल हो रहा है स्क्रीनशॉट

Advertisement

हाल में संपन्न आईपीएल में केकेआर की ओर से रहाणे सात मैच में सिर्फ 133 रन बना पाए लेकिन उन्होंने इसे अच्छा अनुभव करार दिया. भारत के 2020-21 के आस्ट्रेलिया दौरे पर एतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीत के दौरान मेलबर्न में मैच विजयी 112 रन की पारी खेलने वाले रहाणे ने इसे ‘विशेष' पारी करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर वह शतक (मेलबर्न में) बेहद विशेष था और मुझे लगता है कि वह विदेशी सरजमीं और टेस्ट क्रिकेट में मेरे सर्वश्रेष्ठ शतक में से एक है.'' रहाणे ने कहा, ‘‘एडीलेड में जो हुआ, 36 रन पर पूरी टीम सिमट गई, टेस्ट मैच गंवा दिया और इसके बाद अलग मानसिकता के साथ मेलबर्न जाना और वहां शतक जड़ना और टेस्ट जीतना अधिक विशेष था. '' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा शतक विशेष था क्योंकि हमने वहां टेस्ट मैच जीता और लय हासिल की. अंतत: हम श्रृंखला जीतने में सफल रहे. ''

Advertisement
Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu EXCLUSIVE: What is the power of education? The President explained through his struggle