Ajay Jadeja: जामनगर का उत्तराधिकारी बनने के बाद विराट कोहली से भी अमीर हुए अजय जडेजा, संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा

Ajay Jadeja Networth: विराट कोहली की मौजूदा नेटवर्थ कुल 1000 करोड़ रुपये है. वहीं जामनगर के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद अजय जडेजा की नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajay Jadeja

Ajay Jadeja Networth: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) का दिन बेहद खास रहा. क्योंकि बीते कल जामनगर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले शत्रुशाल्यसिंह जी महाराज ने उन्हें शाही परिवार का अगला उत्तराधिकारी घोषित किया है. जिसके बाद लोग लगातार उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं. यही नहीं लोग यह भी जानने को बेहद उत्सुक हैं कि जामनगर का उत्तराधिकारी बनने के बाद वह कितनी संपत्ति के मालिक बन गए हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब लेकर हम आए हैं. 

किंग कोहली से भी अमीर हुए अजय जडेजा 

वनइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की मौजूदा नेटवर्थ कुल 1000 करोड़ रुपये है. वहीं जामनगर के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद अजय जडेजा की नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. 

अब सवाल यह उठता है कि जडेजा के पास इतनी संपत्ति आई कहां से? इसका जवाब है उनकी पैतृक संपत्ति. अजय जडेजा, केएस रणजीतसिंहजी और केएस दुलीपसिंहजी के वशं से ताल्लुक रखते हैं. 

आईपीएल से भी जडेजा कमाते हैं पैसे 

अजय जडेजा आईपीएल में अपने आवाज से भी समां बांधते हैं. जिसके लिए उन्हें एक मोटी रकम प्राप्त होती है. रिपोर्ट के मुताबिक एक आईपीएल सीजन में वह कमेंट्री से करीब 2 से 3 करोड़ रुपये कमाते हैं.

Advertisement

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर 

बात करें अजय जडेजा के क्रिकेट करियर के बारे में तो वह भारतीय टीम की तरफ से कुल 15 टेस्ट और 196 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 24 पारियों में 26.18 की औसत से 576 रन निकले. 

वहीं वनडे की 179 पारियों में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाने में कामयाब रहे. जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेलने वाला दिग्गज क्रिकेटर बना जामनगर शाही परिवार का उत्तराधिकारी

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal के Challenge पर BJP का पलटवार | NDTV India
Topics mentioned in this article