"आईपीएल में उम्र का कोई मतलब नहीं", धोनी ने किया खुलासा, टीम इंडिया के लिए क्या थी सबसे बड़ी प्रेरणा

MS Dhoni in IPl 2025: धोनी इन दिनों पिछले काफी समय से रांची में नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है, तो पिछले कुछ दिनों में एकदम पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) सक्रिय हो गए हैं. और उनके बयान चर्चाों में चल रहे हैं. 43 साल के एमएस इन दिनों अपने घरेलू शहर रांची में आईपीएल की तैयारी के लिए नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. धोनी ने कहा, "मैं साल में कुछ ही मैच खेलता हूं, लेकिन मैं इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं. ठीक उस तरह जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. यह वह बात है, जो मुझे खेलते रहने के लिए प्रोत्साहित करती है

माही ने एक कार्यक्रम में कहा, "आईपीएल में उम्र एक अप्रासंगिक बात है. उम्र से इतर प्रदर्शन की उम्मीद समान बनी रहती है". उन्होंने कहा, "लेकिन यह भी सही है कि इसके लिए मुझे छह से आठ महीने कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि आईपीएल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंटों में से एक है. अगर आप इस स्तर पर खेल रहे हैं, तो स्तर में निरंतरता अनिवार्य है."

माही बोले, "जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा देश का प्रतिनिधित्व करना था. देश हमेशा से ही प्रेरणा रहा. मैं  ऐसे राज्य से आया, जो क्रिकेट के लिहाज से मशहूर नहीं था. लेकिन एक बार जब मुझे मौका मिला, तो मैं योगदान देना चाहता था. मैं विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहता था. और वह टीम प्रत्येक मैच जीतने की कोशिश कर रही थी." धोनी आगे बोले, "मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा भारत की जीत में योगदान देना था. अब जबकि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं, तो मैं नहीं कह सकता है कि प्रेरणा का स्तर समान है, लेकिन अब मेरे लिए यह खेल के प्रति प्यार है."


 

Featured Video Of The Day
BJP Protests In Bihar: मोदी को गाली देने पर विपक्ष को वोट का नुकसान?
Topics mentioned in this article