PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के बीच कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा ‘पाक बीन' का मुद्दा गुरुवार को एक अलग स्तर पर पहुंच गया, जब पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे ने एक रोमांचक जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने पर्थ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 12 राउंड मैच में सितारों से सजी पाकिस्तानी टीम को 1 रन से हराकर इतिहास रच दिया. ये मुकाबला इतना रोमांचक था कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति Emmerson Mnangagwa भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके.
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने इस ऐतिहासिक जीत (Zimbabwe beat Pakistan) के बाद ट्विटर पर अपनी टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना…#PakvsZim”
जी हां! आपने सही पढ़ा. राष्ट्रपति Emmerson Mnangagwa ने भी अपने ट्वीट में ‘पाक-बीन' को वाले मुद्दे को उठाया है.
दरअसल, ‘पाक बीन' का असली नाम मोहम्मद आसिफ (Pak Bean) है. वो कराची के खरादर से आने वाले एक पाकिस्तानी कॉमेडियन हैं. भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Swhwag) ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति Emmerson Mnangagwa इस ट्वीट को शेयर कर हुए पाकिस्तान के मजे ले लिए.
कौन है Pak Bean?
फैंस का दावा है कि पाकिस्तान ने एक नकली मिस्टर बीन (Fake Mr Bean) को जिम्बाब्वे के एक कार्यक्रम में भेजा था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी टीम अपने सुपर 12 मैच (Pakistan vs Zimbabwe) के दौरान इसका हिसाब चुकता कर लेंगे और सबको चौंकाते हुए जिम्बाब्वे ने बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को हरा ही दिया.
उन्होंने नकली मिस्टर बीन (Mr Bean) पर अफ्रीकी देश की अपनी यात्रा के दौरान लोगों के पैसे 'चोरी' करने का भी आरोप लगाया. इस विवाद के बाद से रोवन एटकिंसन (मिस्टर बीन के असली एक्टर) के हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
टीम इंडिया को मिला ठंडी सैंडविच, टिक्की और फल से हम भारतीयों का क्या होगा?