धवन ने पूछा “कौन हैं हम”, टीम इंडिया ने कहा “चैंपियन्स”, VIDEO में देखें ड्रेसिंग रूम का जोरदार जश्न

शिखर धवन एंड कंपनी ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 119 रन से हराया. इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया गया. कोच राहुल द्रविड़ ने धवन की कप्तानी की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shikhar Dhawan एंड कपनी का जोरदार जश्न
नई दिल्ली:

एक युवा टीम होने के बावजूद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में भारत ने बुधवार को तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया. शुभमन गिल (Shubman Gill), युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज ने कोच राहुल द्रविड़ की उम्मीदों पर खरा उतरा. तीसरे मैच में गिल ने नाबाद 98 रन की पारी खेली लेकिन बारिश के कारण वो अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए. बारिश के बाधित आखिरी वनडे (WI vs IND 3rd ODI) में भारत ने 36 ओवर में तीन विकेट गवांकर 225 रन बनाए, जिसमें गिल ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली और कप्तान धवन ने 74 गेंद पर 58 रन बनाया.

DLS मेथड से 35 ओवर में 257 रन के बदले गए टारगेट को हासिल करना एक चुनौती थी. मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर दो विकेट चटकाकर टीम के लिए लय सेट कर दिया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 137 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. 119 रन से जीत हासिल कर भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जोरदार जश्न मनाया गया.

बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा, "यह टीम युवा थी. इंग्लैंड में खेलने वाले बहुत से लोग नहीं खेल रहे थे. लेकिन जिस तरह से आप लोगों ने प्रतिक्रिया दी, वहां कुछ उच्च दबाव वाले खेल थे और हम उनमें से सही थे. अच्छे संकेत. अच्छा किया शिखर, बहुत अच्छी तरह से नेतृत्व किया."

इसके बाद शिखर धवन ने भी टीम की मेहनत की तारीफ की. इसके बाद जीत का एक शानदार जश्न मनाया गया. कप्तान ने कहा, “जब मैं कहूं 'हम कौन हैं?' आप सब कहोंगे चैंपियन.” इसी के साथ पूरी टीम हंस पड़ी.

तीसरे गेम में बारिश का खतरा मंडरा रहा था लेकिन गिल और श्रेयस अय्यर (34 गेंद में 44 रन) ने भारत को एक मजबूत स्थिति में बनाए रखा.

गिल ने इन तीन मैचों में 64, 43 और नाबाद 98 रन बनाकर कुल 205 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

VIDEO: एक दिन पहले बने ‘बाहुबली', अगले दिन गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, Jonny Bairstow के बल्ले का कहर जारी 

पहले ओवर में Mohammed Siraj का ‘रौद्र रूप' देख विंडीज फैंस के उड़ गए होश, लगातार दो विकेट से चौंकाया- VIDEO

सचिन-सहवाग-गावस्कर वाली लिस्ट में शामिल हुए Shubman Gill, शतक नहीं मार पाने के बावजूद बनाया ये रिकॉर्ड 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Samsung Charger से Oppo Phone चार्ज करना चाहिए या नहीं? | Ask TG | Gadgets360 With Technical Guruji