"भारत को हराकर कुछ..." पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद बाबर एंड कंपनी को लेकर मियांदाद ने दिया बड़ा बयान

अमेरिका के खिलाफ उलटफेर से पहले, पाकिस्तान हाल के दिनों में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों से भी हार गया है. पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पहली बार इस स्तर पर खेलने के बावजूद उलटफेर करने के लिए अमेरिका की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Javed Miandad: पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद बाबर एंड कंपनी को लेकर मियांदाद ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने आईसीसी टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रहे अमेरिका के हाथों शिकस्त को अप्रत्याशित करार देते हुए इसे टीम के लिए 'काला दिन' करार दिया. अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सुपर ओवर तक चले मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को हरा कर इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया. पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ने इस मैच कई रणनीतिक गलतियां की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

यूनिस ने कहा,"सुपर ओवर में जब बायें हाथ का गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा था तब फखर जमां को स्ट्राइक लेनी चाहिये थी. कोई भी ऐसे बुरे दिन से सीख सकता है और मुझे उम्मीद है कि बाबर आजम और अन्य खिलाड़ी अब हर मैच को करो या करो के रूप में लेंगे." यूनिस के अनुसार सबसे निराशाजनक बात यह थी कि अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते है, जो पूरे दिल से टीम का समर्थन कर रहे हैं. तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम के प्रदर्शन को दयनीय बताया. उन्होंने कहा,"ऐसा नहीं लग रहा था कि पाकिस्तान ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहा है जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है."

Advertisement

पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा,"यह सिर्फ एक हार नहीं है, यह हमारे खिलाड़ियों की मानसिक कमजोरी को दिखाता है. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है लेकिन कहीं न कहीं मुझे लग रहा है कि हमारे खिलाड़ियों ने अमेरिका को कमतर आंका था." मोहसिन 2010 से 2012 तक मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता थे. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी मैच टीम के लिए करो या मरो मुकाबले की तरह हो गया है. मोहसिन ने कहा,"हमें वह मैच हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो हम सुपर आठ से बाहर हो जायेंगे."

Advertisement

पाकिस्तान के सात विकेट पर 159 रन के जवाब में अमेरिका की टीम ने तीन विकेट पर 159 रन बनाये. इसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका के 18 रन के जवाब में पाकिस्तान 13 रन ही बना पाया.  क्रिकेट विश्लेषक ओमैर अलवी ने कहा,"यह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का एक काला दिन है. मेरा मतलब है कि हमारे खिलाड़ियों ने वह आत्मसम्मान और जुझारूपन नहीं दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते है."

Advertisement

अमेरिका के खिलाफ उलटफेर से पहले, पाकिस्तान हाल के दिनों में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों से भी हार गया है. पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पहली बार इस स्तर पर खेलने के बावजूद उलटफेर करने के लिए अमेरिका की तारीफ की. उन्होंने कहा,"आप अमेरिका की तुलना में हमारे अनुभव और प्रदर्शन को देखें. मैं धैर्य बनाए रखने और अनुशासन के साथ खेलने के लिए अमेरिका को पूरा श्रेय देता हूं. उन्होंने जो शानदार कैच लपके उससे मैच उनके पक्ष में हो गया." इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा,"हमारे प्रशंसकों में निराशा है लेकिन मुझे लगता है हमारी टीम रविवार को भारत को हराकर कुछ सम्मान वापस हासिल कर सकती है."

Advertisement

परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर यह अटकलें भी लगने लगीं कि पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मोहम्मद हफीज ने भी टीम के इस प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सलामी बल्लेबाज के रूप में वापस लाने के फैसले का मतलब है कि टीम प्रबंधन गलतियों से नहीं सिखा है.

यह भी पढ़ें: "मैं तो 4 रन प्रति ओवर के लिए भी..", इस वजह से पाकिस्तानी फैंस ने सुपर ओवर में इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: अमेरिका की जीत ने भारत पर बढ़ाया दबाव, महा-मुकाबले में दांव पर होगा बहुत कुछ, ऐसा है पूरा गणित

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid में रंगाई-पुताई की इजाजत, Allahabad High Court ने दिया आदेश | CM Yogi | UP News
Topics mentioned in this article