Bizarre celebrations by Bowler Video: साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने 2019 में भारत के खिलाफ मैच के दौरान धवन को आउट करने के बाद कान में जूता लगाकर फोन कॉल करने का एक्ट किया था. शम्सी के इस सेलिब्रेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के अलग-अलग अंदाज के जश्न को शम्सी ने क्रिएटिविटी दी थी. अब एक और गेंदबाज ने बल्लेबाज को आउट करने के बाद कुछ ऐसा ही जश्न मनाया है लेकिन गेंदबाज के जश्न का जवाब भी बल्लेबाज ने दिया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल ईसीएल टी10 लीग (European Cricket League) में टुनब्रिज वेल्स और ड्रेक्स के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसने फैन्स को क्रिकेट रोमांच की चरम सीमा पर पहुंचा दिया. हुआ ये कि ड्रेक्स के गेंदबाज वाहिद अब्बास ने विरोधी टीम के बल्लेबाज ओ रियोर्डान को अपनी बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया.
बल्लेबाज को बोल्ड करने के कारण अब्बास ने बिल्कुल उसी अंदाज में जश्न मनाया. अब्बास ने बल्लेबाज को आउट करने के बाद अपने जूते उतार लिए और नंबर टाइप करने के बाद जूते को कान में लगा लिए , इसके साथ-साथ उन्होंने बल्लेबाज को पवेलियन जाने का इशारा भी कर दिया. अब्बास के इस सेलिब्रेशन ने यूरोपियन क्रिकेट लीग में खूब सुर्खिया बटोरी. यह घटना टनब्रिज वेल्स की पारी के 8वें ओवर में घटी.
IND vs WI T20: इस ऑलराउंडर को मिला था बेस प्राइस से पांच गुना, विंडीज के खिलाफ सीरीज से हुआ बाहर
लेकिन इसके अगले ओवर में टनब्रिज वेल्स के कप्तान क्रिस विलियमस ने दूसरे गेंदबाज कामरान अहमदजई की गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद विलियमस ने जो किया उसे देखकर क्रिकेट फैन्स ने खूब इंजॉय किया. दरअसल टनब्रिज वेल्स के कप्तान क्रिस ने गेंदबाज को छक्का लगाने के बाद अपने बल्ले पर फोन नंबर टाइप करने लगे और कान के पास बल्ला लेकर बात करने की नकल उतारने लगे. मैच के देख रहे फैन्स इस दृश्य को देखकर हंसे बिना नहीं रह पा रहे थे. वहीं, क्रिस के इस जवाब ने फैन्स का भी दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रह है. बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच इस से सेलिब्रेशन के जश्न ने माहौल बना दिया है.
IPL Auction: डु प्लेसी का नया ठिकाना बना RCB, बन सकते हैं कप्तान, कोच ने दिए ऐसे संकेत
बता दें कि मैच में टुनब्रिज वेल्स ने ड्रेक्स की टीम को 50 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी टुनब्रिज की टीम ने की थी. पहले खेलते हुए टुनब्रिज ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाए थे जिसमें एलेक्स विलियम्स और क्रिस विलियम्स ने पचासा जमाया था. इसके बाद ड्रेक्स की टीम 91 रन ही बना सकी और इस तरह से टुनब्रिज की टीम यह मैच जीतने में सफल रही. भले ही यह मैच इंटरनेशनल लेवल का नहीं था लेकिन बल्लेबाज औऱ गेंदबाज की इस फनी जंग ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.