चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह

पूरा क्रिकेट जगत ही यह जानता है कि सरफाज खान (Sarfaraz Khan) ने पिछले कुछ रणजी ट्रॉफी सीजन में बल्ले से कैसे कहर बरपाया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WTC Final के लिए भारतीय टीम में चयन न होने से सरफराज खासे दुखी हैं
नई दिल्ली:

टीम इंडिया की नई सेलेकेशन कमिटि ने जून में होने वाले WTC Final के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो कुछ बदलाव को लेकर चयन के पैमानों पर सवाल फैंस उठा रहे हैं. मसलन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टेस्ट टीम में वापसी के बाद फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या टेस्ट में वापसी का आधार क्या अब आईपीएल (IPL 2023) का प्रदर्शन हो चला है, तो वहीं ये सवाल भी बहुत जोर-शोर से पूछे जा रहे हैं कि पिछले कुछ सालों से रणजी ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की अनदेखी क्यों हुई. बहरहाल, टीम के चयन का असर इस बल्लेबाज पर भी हुआ है. और उसने हाल-ए-दिल ट्विवर पर पोस्ट करके बयां किया है. सरफराज ने अपनी प्रतिक्रिया में शब्दों के जरिए कुछ नहीं कहा है. बस उन्होंने एक लिखने का साइन और इसके बाद टूटे दिल की तस्वीर को पोस्ट किया है. जाहिर है कि जैसी प्रतिक्रिया सरफराज ने की है, उसके लिए शब्दों की जरूरत नहीं रह जाती. और उन्होंने बताया है कि चयन न होने से उनका दिल टूटा है.

SPECIAL STORIES:

मुंबई इंडियंस अर्जुन तेंदुलकर को बाहर बैठाने को तैयार, गुजरात के खिलाफ यह XI मैदान पर उतरेगी

बहरहाल, पूर्व क्रिकेट रॉबिन उथप्पा ने उनका हौसला बढ़ाते हुए लिखा, "अपना प्रदर्शन जारी रके और दरवाजा तोड़ दो!! अपने उन शतकों से जुड़े रहो", रॉबिन के इस कमेंट के लिए सरफराज ने उनका शुक्रिया अदा किया है. वैसे रॉबिन के अलावा सरफराज के चाहने वाले और भारतीय क्रिकेट के समर्थकों ने भी उनसे हौसला न हारने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement

हार मत मानो दोस्त

फिर देखते हैं कि कैसे सेलेक्ट नहीं करते..बढ़िया बात कही है

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान क्या बने, विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना, साथी खिलाड़ी भी नहीं बचे
* विराट-अनुष्का ने खेला बैडमिंटन तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV