अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (6 रन) छक्का! अपर कट और पॉइंट के ऊपर से पूरे छह रन हासिल हुए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद का बल्लेबाज़ ने पूरा फायदा उठाया और पूरे आधा दर्जन रन हासिल किये|

4.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

नजीबुल्लाह जाद्रान अगले बल्लेबाज़...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! अफगानिस्तान को लगा तीसरा बड़ा झटका| अपनी ही गेंद पर हारिस रऊफ ने पकड़ा शानदार कैच| असगर अफगान 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से उछाल के साथ बल्ले का लीडिंग एज लेकर सीधे सामने की ओर हवा में गई जहाँ से गेंदबाज़ ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 33/3 अफगानिस्तान|

4.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

4.1 ओवर (2 रन) फुल लेंथ डाईव और बल्लेबाज़ क्रीज़ में सुरक्षित!! इस बार कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर गेंद को खेला, फील्डर ने गेंद उठाकर थ्रो किया लेकिन तब तक बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

3.6 ओवर (4 रन) पहले छक्का और अब चौका! ! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| फील्डर थे वहन पर घेरे के अंदर लेकिन गेंद से काफी दूर रह गए|

3.5 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार अफगान के बल्ले से आता हुआ| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग साइड पर हीव किया| बल्ले पर लगने के बाद एक लम्बी दूरी तय कर गई गेंद और मिले पूरे आधा दर्जन रन|

3.4 ओवर (0 रन) रन आउट का बड़ा मौका यहाँ पर हाथ से फील्डिंग टीम के निकलता हुआ!!! लेग स्टंप्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए गेंद पैड्स को लगकर शॉर्ट लेग की ओर गई| बल्लेबाज़ ने पहले तो रन लेने को हामी भरी लेकिन उसके बाद जब सामने से बल्लेबाज़ भगाकर आए तो मना कर दिया| कीपर ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद फील्डर के हाथ से मिस होकर मिड ऑन की ओर गई| बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

3.2 ओवर (1 रन) सिंगल, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

3.1 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

2.6 ओवर (0 रन) फुटॉस गेंद को मिड ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

असगर अफगान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट बाबर आजम बोल्ड शाहीन अफरीदी|  सोच सही थी शहजाद की लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| 8 रन बनाकर बने शाहीन का पहला शिकार| मिड ऑन घेरे पर कप्तान आजाम ने पकड़ा एक आसान सा कैच| जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन फील्डर के ऊपर से टपाकर मारने गए थे| मिस टाइम हुए और गेंद हवा में तो गई लेकिन सीधा फील्डर की गेंद में चली गई| एक आसान सा कैच वहां पर पकड़ा गया| 13/2 अफगानिस्तान|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

2.2 ओवर (4 रन) पहली बाउंड्री!! थोड़ा सा शहजाद को मिला मौका और जड़ दिया चौका! कोण बनाकर बाहर की तरफ डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर घेरे के अंदर थे जिसकी वजह से चार रन मिल गए|

2.2 ओवर (1 रन) बढ़िया बाउंसर लेकिन वाइड! काफी ऊपर भी थी ये गेंद और काफी बाहर भी| अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा किया गया|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन की मांग थी लेकिन गुरबाज ने मना कर दिया था| कोई रन नहीं|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं| 2 के बाद 8/1 अफगानिस्तान|

1.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

1.4 ओवर (1 रन) टर्न होकर अंदर की तरफ आई गेंद, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

नम्बर तीन पर कौन आएगा? रहमानुल्लाह गुरबाज हो सकते हैं अगले बल्लेबाज़...

1.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! अफगानिस्तान को लगा पहला झटका!!! हजरतुल्लाह जजई बिना रन बनाये हुए पवेलियन लौटे| इमाद वसीम के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर सीधे शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई| फील्डर हारिस रउफ ने उल्टा भागकर गेंद को जज किया और कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 7/1 अफगानिस्तान|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, थर्ड मैन की दिशा में खेला| फील्डर के पास गई बॉल गैप नहीं मिल सका|

1.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने इमाद वसीम आए...

0.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम ने गंवाया अपना रिव्यु!!! बेहद खराब कॉल कप्तान और गेंदबाज़ द्वारा लिया गया| अब पाकिस्तान के पास महज़ एक ही रिव्यु बचा है| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर जा रही थी| फील्ड अम्पायर अपने फैसले पर टिके रहेंगे| थर्ड अम्पायर का भी इशारा नॉट आउट का आया| फुल टॉस गेंद थी जिसे लेग साइड की तरफ खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर जा लगी गेंद|

0.5 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ गेंद को इस बार कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

0.4 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| काफी देर फील्डिंग टीम ने सोचा यहाँ पर लेकिन लेकिन रिव्यु नहीं लिया| लेग बाई के रूप में आया सिंगल| बेहतरीन यॉर्कर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था|

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन बल्ले से आता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

0.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में इस गेंद पर आया रन| जड़ में डाली गई गेंद| गति से बीट हुए और पैड्स पर जाकर लगी गेंद, ऑन साइड पर गई जहाँ से एक लेग बाई का रन मिल गया|

0.1 ओवर (1 रन) वाइड के साथ हुई है शुरुआत!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पाकिस्तान टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतर चुकी है| सलामी बल्लेबाज़ी का भार मोहम्मद शहजाद और जजई के कन्धों पर है| जबकि पहला ओवर लेकर शाहीन अफरीदी तैयार...

राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमन, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी

(playing 11 ) अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

बाबर आजम ने टॉस पर कहा कि कैम्प में मूड अच्छा है, हम बहुत अच्छे हैं। यह एक टीम गेम है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास एक अच्छा सेट-अप है| आगे कहा कि हम उन्हें हलके में नहीं ले सकते, उनके पास अच्छे स्पिनर हैं| जाते जाते टीम के बदलाव पर कहा कि हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं।

मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह पिच ऊपर से पर सूखा दिखता है, पहले बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा हो सकता है| आगे कहा कि बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर करने के लिए देखेंगे और फिर उसका बचाव करेंगे। टीम के बदलाव के बारे में कहा कि हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

राशिद बनाम शादाब, मुजीब बनाम इमाद, ऐसा होगा आजका कड़क मुकाबला| वहीँ तेज़ गेंदबाजी हसन अली और शाहीन अफरीदी की पेस और स्विंग देखने को मिलेगी| दुबई के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर पलटवार करती नज़र आएँगी| जबकि पाकिस्तान की नज़र भारत और न्यूज़ीलैंड को हराकर मिले आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने पर होगी| ये तो निश्चित है कि बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच टकराव होगा और जिसने दबाव को ज्यादा बेहतर तरीके से झेला बाज़ी वही मार जाएगा| साथ ही साथ दोनों ही खैमों से स्पिन भी देखने को मिलेगी| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज डबल हेडर के एक और रोमांचक मुकाबले में जो इस टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला माना जा रहा है| पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान!! जी हाँ भारत और न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देने के बाद सबकी नज़रें और खासकर टीम इंडिया की नज़रें इस मुकाबले पर जमी होंगी| पाकिस्तान फुल फ्लो में आगे बढ़ रही है तो क्या ऐसे में अफगानिस्तान उसकी लगाम कस पाएगी देखना अहम होगा!! एक बात तो तय है कि आज रोमांच चरम सीमा पर होने वाला है|

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension NEWS: PM Modi से मिले NSA Ajit Doval, Rajnath Singh भी कर रहे CDS संग बैठक