तेजस एमके 1 ने अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक भरी, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाग लिया. रक्षामंत्री ने हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर की दूसरी और तेजस मार्क 1 ए की तीसरी उत्पादन लाइन का उद्घाटन किया. एचएएल को इस वित्त वर्ष में कुल बारह जीई-404 जेट इंजन मिलने की संभावना है, जिससे उत्पादन में तेजी आएगी.