मुंबई पुलिस ने गुजरात और राजस्थान से डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के अंतरराज्यीय गिरोह के 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है. गिरोह ने खुद को एटीएस और एनआईए अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर बुजुर्ग से करोड़ों की ठगी की. 72 वर्षीय व्यवसायी और उनकी पत्नी को 40 दिनों तक मानसिक बंधक बना कर 58 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई.