T20 WC: राशिद खान का कमाल, सबसे तेज बनाया ऐसा World Record

AFG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. राशिद ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए. राशिद टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राशिद खान ने पूरे किए 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट

AFG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. राशिद ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए. राशिद टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 53वें मैच में कर दिखाया है. राशिद ने लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मलिंगा ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट 76 वें मैच में हासिल किया था. इसके अलावा टिम साउदी ने 82 और शकिब ने 83वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे. इसके अलावा राशिद टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं और दूसरे स्पिनर हैं. शाकिब ऐसे दूसरे स्पिनर हैं जिनके नाम 100 विकेट टी-20 इंटरनेशननल में दर्ज है.  बता दें कि वनडे क्रिकेट में भी राशिद के नाम सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. राशिद ने वनडे में 44 मैच में 100 विकेट लिए थे.

T20 World Cup 2021 Points Table: पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत से बदला समीकरण, बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी औऱ 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 147 रन बनाए थे, इसके बाद पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 148 रन बनाकर 19वें ओवर में मैच को जीत लिया. 

Advertisement

T20 WC: बाबर आजम का एक और धमाल, बतौर कप्तान तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, सबसे तेज किया यह कारनामा

Advertisement

पाकिस्तान के आसिफ अली बने मैन ऑफ द मैच 
आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान के जीत के लिए 24 रन की दरकार थी. ऐसे में आसिफ अली (Asif Ali) ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को जीत दिलाने में सफल रहे. 19वें ओवर में आसिफ ने 4 छक्के जमाकर कुल 24 रन बनाए और अकेलेदम पर मैच को खत्म कर दिया. आसिफ 7 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे, यही कारण कहा कि उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Advertisement

VIDEO:  ​ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Divyansh Saxena Journey: Cricket का जॉन जॉनी जनार्दन, बड़े मौके का इंतजार