Afg vs Ban: मानो पूरा अफगानिस्तान सड़कों पर, यह जश्न विश्व कप जीतने से कम नहीं, तस्वीरें रोमांचित कर देंगी

Afghanistan creates history: अफगानिस्तान ने जो कारनामा किया, उससे 25 जून की तारीख हमेशा-हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई

Advertisement
Read Time: 2 mins
अफगानिस्तान की सड़कों का ये हाल सबकुछ बयां करने को काफी है
नई दिल्ली:

Afghanistan creates history: मंगलवार को जो विश्व क्रिकेट में देखने को मिला, वह शायद पहले कभी देखने को नहीं मिला! इस बड़े वैश्विक मंच और जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 9 रन से हराकर पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित बांग्लादेश को पटखनी देकर विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. और टीम राशिद सेमीफाइनल में पहुंची, तो अफगानिस्तान में सड़कों पर आलम देखने लायक है, जिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों साफ देखा जा सकता है. हालत यह है कि प्रशासन को जश्न मना रही भीड़ को हटाने के लिए वाटर ब्रिगेड से पानी की तेज बौछार कराई जा रही है, लेकिन लोग तभी भी टस से मस नहीं हो रहे हैं. और यह हाल अकेले काबुल का नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों का है. अलग-अलग प्रांतों के लगातार तस्वीरें और वीडियो आ रहे हैं, जो इस सेमीफाइनल में पहुंचने को टीम की खिताबी जीत से बयां नहीं कर रहे.

Advertisement

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद देखिए कि अफगानिस्तान की सड़कों पर यह कैसा गजब का जश्न मन रहा है. प्रशासन तमाम उपाय लोगों को हटाने के कर रहा है. पर फैंस ने मानो कह दिया है कि अब तो पार्टी यूं ही चलेगी

Advertisement

अफगानिस्तान की सड़कों पर उड़ते इन रंगों को देखिए और इसे महसूस कीजिए 

ये विजुअल अपने आप में सारी कहानी बयां कर रहे हैं

Advertisement

ये तस्वीर अफगानिस्तान के नगरहार प्रांत की हैं. जैसे ही अफगानिस्तान ने मुकाबला अपनी झोली में डाला, वैसे ही लोग चौराहे-चौराहे पर जश्न मनाने जमा हो गए. यह तस्वीर ऐतिहासिक है 

Advertisement

पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद के जश्न को देखिए

Advertisement

आप इस नजारे से सबकुछ समझिए. भीड़ को हटाने के लिए वॉटर ब्रिगेड से पानी की बौछार कराई गई, लेकिन जश्न मना रहे फैंस पर इसका कोई असर नहीं है. फैंस कह रहे हैं कि ऐसा जश्न कभी नहीं देखा

Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में नेता विपक्ष Mallikarjun Kharge वेल में गए, सभापति बोले- दागी हो गया संसदीय इतिहास