ऐसा लगता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बतौर हेड कोच पारी अभी शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन वह अभी से ही बेवजह की बातों में घिर गए हैं. और सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. दरअसल बुधवार को श्रीलंका दौरे (SL vs IND) दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना था, लेकिन चयन समिति की बैठक वीरवार तक के लिए स्थगित हो गई. दरअसल इस दौरे के लिए टीम के साथ-साथ नए कप्तान का भी ऐलान होना था.
सभी मानकर चल रहे थे कि पिछले दिनों टी20 विश्व कप में उप-कप्तान रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को स्वभाविक रूप से कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन किसी मैच के स्लॉग ओवरों की तरह आखिरी पलों में एकदम से सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) के नाम हार्दिक पर भारी पड़ने लगा. अलग-अलग रिपोर्ट्स में यह सामने आया कि नए हेड कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगकरकर सूर्यकुमार यादव को अगले कप्तान के रूप में चाहते हैं, तो BCCI का एक बड़ा वर्ग भी इनके साथ है. बहरहाल, इस खबर का सामने आना हार्दिक पांड्या के प्रशंसकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने गौतम गंभीर को निशाने पर ले लिया.
हार्दिक पांड्या के चाहने वालों को गंभीर अभी से खटकने लगे हैं
इस तरह की बातें तो अब गंभीर को आगे भी झेलनी पड़ेंगी
यह मीम आपको बहुत और कई नए विचार देगा