Muhammad Waseem UAE: नेपाल में खेले जा रहे ‘आईसीसी मेंस प्रीमियम कप' (ACC Mens Premier Cup 2023) के 11वें मैच में यूएई ने सिंगापुर के खिलाफ वनडे मैच में कमाल कर दिया और 50 ओवर में 471 रन बना दिए. यूएई की ओर से कप्तान मुहम्मद वसीम ने महज 82 गेंद पर 160 रन की तूफानी पारी खेली, अपनी पारी में वसीम ने 16 छक्के और 9 चौके जमाए. इतना ही नहीं वसीम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज वृत्या अरविंद ने 133 गेंद पर 174 रन ठोके, जिसमें अरविंद ने 7 छक्के और 17 चौके लगाए हैं. वहीं, अयान अफजल खान ने 50 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली, इन बल्लेबाजों के तूफान के कारण यूएई ने 50 ओवर वाले मैच में 471 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.
बता दें कि यह टूर्नामेंट एशिया कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए खेला जा रहा है. 18 अप्रैल से इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ था. इस टूर्नामेंट में 10 एसोसिएट देश खिताब के लिए संघर्ष करेंगे और विजेता टीम सीधे एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेगी. टूर्नामेंट का फाइनल 1 मई को खेला जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'सूर्या फिर चमका' पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
* "मुझे नहीं पता..." गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मुकाबले हारने पर KL Rahul ने कही ये बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi