Abhishek Sharma: "यही वह स्तर है, जहां...", चेले अभिषेक के तूफानी शतक पर गुरु युवराज ने कर दी यह बड़ी मांग

Ind vs Eng 5th T20I: अभिषेक शर्मा ने ऐसी प्रचंड पार खेली कि गुरु युवराज सिंह भी दिल की बात कहने से खुद को नहीं रोक सके

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

India vs England T20I: पांच मैचों की सीरीज चार मैच एक तरफ और  रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच एक तरफ. और यह अंतर पैदा किया लेफ्टी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 54 गेंदों पर 13 छक्कों और 7 चौकों से ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसे करोड़ों भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि इंग्लिश टीम भी अपने ज़हन से नहीं निकाल पाएगी. एक ऐसी प्रचंड पारी कि इसके खत्म होने के बाद लेफ्टी बल्लेबाज के मेन्टॉर और पूर्व आतिशी बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh on Abhishek) ने चेले से बड़ी डिमांड कर दी. 

युवराज ने अभिषेक की आतिशी पारी खत्म होने के बाद ही अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "वेल प्लेड अभिषेक शर्मा. यही वह स्तर पर जहां मैं आपको देखना चाहता हूं. आप पर गर्व है.", निश्चित तौर पर यह गुरु युवराज की बड़ी मांग है क्योंकि यह ऐसा प्रदर्शन है, जो हर दूसरे तो छोड़िए, हर सातवें या आठवें मैच में भी दोहराना बहुत ही मुश्किल है. 

Advertisement

फैंस भी युवराज के कमेंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त रहे हैं. इसमें दोे राय नहीं कि दोनों का अब इंग्लैंड के खिलाप स्पेशल कनेक्शन हो गया है

Advertisement
Advertisement

फैंस को अभिषेक ने उनके गुरु युवराज सिंह की याद दिला दी..इसमें दो राय नहीं है

Advertisement

फैंस शुक्रिया अदा कर रहे हैं युवराज का ऐसा आतिशी बल्लेबाज तैयार करने के लिए

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 पर Satish Upadhyay ने कहा - 'BJP का दिल्ली में वनवास खत्म होगा'
Topics mentioned in this article