India vs England T20I: पांच मैचों की सीरीज चार मैच एक तरफ और रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच एक तरफ. और यह अंतर पैदा किया लेफ्टी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 54 गेंदों पर 13 छक्कों और 7 चौकों से ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसे करोड़ों भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि इंग्लिश टीम भी अपने ज़हन से नहीं निकाल पाएगी. एक ऐसी प्रचंड पारी कि इसके खत्म होने के बाद लेफ्टी बल्लेबाज के मेन्टॉर और पूर्व आतिशी बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh on Abhishek) ने चेले से बड़ी डिमांड कर दी.
युवराज ने अभिषेक की आतिशी पारी खत्म होने के बाद ही अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "वेल प्लेड अभिषेक शर्मा. यही वह स्तर पर जहां मैं आपको देखना चाहता हूं. आप पर गर्व है.", निश्चित तौर पर यह गुरु युवराज की बड़ी मांग है क्योंकि यह ऐसा प्रदर्शन है, जो हर दूसरे तो छोड़िए, हर सातवें या आठवें मैच में भी दोहराना बहुत ही मुश्किल है.
फैंस भी युवराज के कमेंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त रहे हैं. इसमें दोे राय नहीं कि दोनों का अब इंग्लैंड के खिलाप स्पेशल कनेक्शन हो गया है
फैंस को अभिषेक ने उनके गुरु युवराज सिंह की याद दिला दी..इसमें दो राय नहीं है
फैंस शुक्रिया अदा कर रहे हैं युवराज का ऐसा आतिशी बल्लेबाज तैयार करने के लिए